advertisement
दिल्ली में ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार के मंत्री इमरान हुसैन से जवाब मांगा है. ऑक्सीजन की जमाखोरी से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इमरान हुसैन से 8 मई को इस बारे में जवाब दाखिल करने को कहा है.
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर राजधानी में ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही है.
नेताओं की ओर से ऑक्सीजन की जमाखोरी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार के मंत्री इमरान हुसैन से कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन बांटने के उनके दावे पर जवाब देने को कहा है.
वहीं याचिकाकर्ता के वकील ने फेसबुक पोस्ट का हवाला देते हुए हाईकोर्ट को बताया कि इमरान हुसैन ने ऑक्सीजन का वितरण किया.
दिल्ली में ऑक्सीजन की जमाखोरी पर दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वो गौतम गंभीर हों या इमरान हुसैन या फिर कोई और, नाम और पार्टी मायने नहीं रखती है.
इससे पहले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कोरोना से जुड़ी कुछ अहम दवाइयां उनके ऑफिस में हैं और जरूरतमंद व्यक्ति आकर इन दवाइयों को ले सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)