advertisement
पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. शनिवार को पाक ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के तीन सेक्टरों में हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल कर जमकर गोलाबारी की. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा,
पाकिस्तान इस साल नियंत्रण रेखा पर बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. इस साल में अब तक हुए 2,730 से अधिक संघर्षविराम उल्लंघन में 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं. पाकिस्तान की ओर से अकारण होने वाली इस गोलीबारी से दर्जनों घर और अन्य नागरिक सुविधाओं को नुकसान हुआ है. साथ ही कई मवेशी भी मारे गए हैं.
बता दें कि 2 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जूनियर कमीशंड आर्मी ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तारकुंडी सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर तैनात जेसीओ पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: LOC पर पाक की तरफ से फायरिंग, सैन्य अधिकारी शहीद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)