ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: LOC पर पाक की तरफ से फायरिंग, सैन्य अधिकारी शहीद

2,720 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 27 नागरिक मारे गए हैं

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में बुधवार को एक जूनियर कमीशंड आर्मी ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तारकुंडी सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर तैनात जेसीओ पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाकिस्तान 2020 की शुरुआत से ही नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता आ रहा है. 2,720 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 27 नागरिक मारे गए हैं और 100 अन्य घायल हुए हैं.

उधर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार मददगारों को बुधवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा, "53 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा की गई घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने बीरवाह तहसील के पेथकूत गांव में लश्कर आतंकवादियों के 4 मददगारों को गिरफ्तार किया, उनके पास से भारी मात्रा में 'इन्क्रिमिनेटिंग मैटेरियल' बरामद किया गया है.

चारों की पहचान कर ली गई है. शकील अहमद वानी और शौकत अहमद पेथकूत गांव के निवासी हैं जबकि अकीब मकबूल खान और एजाज अहमद डार चेरवानी चरार-ए-शरीफ के रहने वाले हैं. समूह इलाके में सक्रिय लश्कर आतंकवादियों को आश्रय और दूसरी मदद करने में शामिल था.

ये भी पढ़ें- कश्मीर: शोपियां में सरपंच की हत्या के आरोपी समेत 4 आतंकी हुए ढेर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×