मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह सस्पेंड

परमबीर सिंह और एक अन्य DCP रैंक के अधिकारी को निलंबित करने के आदेश महाराष्ट्र के DGP को भेजे गए हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह निलंबित</p></div>
i

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह निलंबित

फोटो: द क्विंट

advertisement

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) गुरुवार 02 दिसम्बर को अपने पद से निलंबित कर दिए गए. परमबीर सिंह और एक अन्य DCP रैंक के अधिकारी को निलंबित करने के आदेश महाराष्ट्र के DGP को भेजे गए हैं.

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने यह फैसला अपने कार्यालय में लौटते ही लिया है वह तीन हफ्तों से हॉस्पिटल में भर्ती थे.

ये है पूरा मामला

एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों की बरामदगी और ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या के बाद से परमबीर सिंह के खिलाफ मुंबई और कई शहरों में कई एफआईआर दर्ज कराई गई है.

मामले में सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा और असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद परम बीर सिंह ने आरोप लगाया था कि सरकार और गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उनसे 100 करोड़ रुपये की वसूली करने के लिए कहा था.

डीजीपी संजय पांडे ने परम बीर सिंह मामले में दर्ज एफआईआर में शामिल और नामित सभी लोगों को निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इसे अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) मनुकुमार श्रीवास्तव ने वापस भेज दिया था जो खास भूमिकाओं को परिभाषित करना चाहते थे.

इसके बाद परमबीर सिंह और एक डीसीपी को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया गया. इसे कई दिन पहले गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन सीएम से अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद अब सीएम उद्धव ठाकरे ने परमबीर सिंह के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT