Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः880 करोड़ की योजना को हरी झंडी,सुशील मोदी का राबड़ी पर कमेंट

Qपटनाः880 करोड़ की योजना को हरी झंडी,सुशील मोदी का राबड़ी पर कमेंट

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

नीतीश ने किया 880 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश ने सुपौल में 880 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस योजना के लागू होने के बाद सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मधुबनी और दरभंगा जिले के लोगों को इससे फायदा होगा.

इसमें कोशी पूर्वी तटबंध के ऊंची करण और सिंचाई परियोजना शामिल है. मुख्यमंत्री ने रिमोट से कई योजनाओं का शिलान्यास किया. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने 2008 में वादा किया था कि पहले से बेहतर कोसी बनायेंगे. अब यहां बहुत कुछ बदलाव हो गया है. अब यहां आने पर अंदर से खुशी मिलती है.

सोर्सः प्रभात खबर

सुशील मोदी का लालू के परिवार पर कटाक्ष

को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुशील मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार पर कटाक्ष किया है. मोदी ने आरोप लगाया कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार ने इस वित्तीय संस्थान का ‘‘दुधारी गाय'' की तरह का इस्तेमाल किया.

सुशील मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रसाद के विश्वासपात्र अनवर अहमद की अध्यक्षता वाला बिहार आवामी कोऑपरेटिव बैंक एक माध्यम था, जिसके जरिए आरजेडी सुप्रीमो और अन्य नेताओं ने अपना काला धन सफेद किया और बिना गारंटी के कर्ज लिया जिसे कभी चुकाया ही नहीं गया.

‘‘अब यह साफ हो गया है कि क्यों राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी अभियान के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे थे.’’
सुशील मोदी, उप मुख्यमंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तमिलनाडु से रिजर्वेशन मामले में सीख लेने का सुझाव

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तमिलनाडु राज्य से आरक्षण के मामले में सीख लेने का सुझाव दिया. साथ ही उसे प्रदेश में लागू करने की मांग की है. नीतीश ने कहा था कि राज्य सरकार को आरक्षण में वृद्धि की शक्ति प्राप्त नहीं है और एससी-एसटी के आरक्षण के कोटा में वृद्धि 2021 की जनगणना के बाद हो सकती है.

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मांझी ने दावा किया कि आरक्षण की सीमा निर्धारित होने के बावजूद भी तमिलनाडु सरकार ने वर्तमान आरक्षण का अनुपात 69 प्रतिशत कर दिया है और उसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करा दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश को तमिलनाडु से सीख लेते हुए अपने राज्य में भी इसे लागू करना चाहिए.

JDU महासचिव की पत्नी ने आत्महत्या की

जेडीयू के महासचिव प्रगति मेहता की पत्नी खुशबू ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. जमूई के गिद्घौर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. बता दें कि मेहता पहले आरजेडी में थे और पिछले लोकसभा चुनाव के बाद जेडीयू में शामिल हो गए थे.

(इनपुटः PTI)

बांका में हादसा, आइसक्रीम फैक्ट्री में सिलेंडर फटा

बांका के कटोरिया बाजार में एक आइस्क्रीम फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट करने से फैक्ट्री में मौजूद तीन लोग घायल हो गए.

फैक्ट्री में बर्फ जमाने में उपयोग किये जाने वाले सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ. बर्फ जमाने के लिए उस सिलेंडर की गैस खोली गयी थी लेकिन गैस खुलते ही सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आस-पास मौजूद तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

सोर्सः हिन्दुस्तान

ये भी पढ़ें- Modi @4: माया,ममता,अखिलेश,राहुल का मिलन ‘पार्टी’ बिगाड़ सकता है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 May 2018,07:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT