advertisement
दलित संगठनों के भारत बंद आह्वान के मद्देनजर बिहार में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई जगहों पर रेल और सड़क यातायात को बाधित करने, पब्लिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 3619 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया.
एससी-एसटी एक्ट का मुद्दा बिहार विधानमंडल में भी गूंजा और इसको लेकर हंगामें के कारण बिहार विधानसभा स्थगित करनी पडी.
पुलिस के मुताबिक, बंद समर्थकों ने पटना जंक्शन पर टिकट बुकिंग काउंटर को जबरन बंद करवाने के साथ ट्रेन सेवा को बाधित कर दिया. बंदी के दौरान बिहार के अन्य जिलों दरभंगा, गया, जहानाबाद, बेगुसराई, भोजपुर और अररिया में ट्रेन यातायात को बाधित किए जाने के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर सड़क यातायात को बाधित किए जाने से सडकों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. आरजेडी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने पटना में मार्च निकाला गया.
ये भी पढ़ें-SC-ST के भारत बंद के 6 राजनीतिक मैसेज, दलितों का मूड क्या कहता है
बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 26 अप्रैल को होगा. चुनाव आयोग की तरफ से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 9 अप्रैल को जारी की जाएगी.
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 11 अप्रैल होगी. मतदान 26 अप्रैल को होगा और इसी दिन शाम को 5 बजे मतगणना होगी. आयोग ने दो मई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य तय किया है.
इराक से लाए गए पांच बिहारियों के पार्थिव शरीर को लेकर विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह विशेष विमान से सोमवार देर शाम पटना हवाईअड्डा पहुंचे. सिंह ने कहा कि इराक में मारे गए बिहार के 6 लोगों में से पांच के डीएनए का मैच हो गया है और राजू यादव नाम के व्यक्ति के डीएनए मिलान पूरी तरह नहीं हो सका है.
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी. नीतीश ने राज्य के गृह विभाग को मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता के तौर पर देने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही अतिरिक्त मुख्य सचिव को मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली मदद के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने का भी निर्देश दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी संगठन में फेरबदल एवं युवा चेहरों को आगे लाने की कवायद जारी रखते हुए शक्तिसिंह गोहिल को बिहार का प्रभार सौंपा. कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने एक बयान में जानकारी दी कि राहुल गांधी ने इन नियुक्तियों की मंजूरी दी है.
डॉ सी पी जोशी को बिहार के प्रभारी महासचिव पद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा सांसद राजीव साटव को गुजरात और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को ओड़िशा की जिम्मेदारी दी थी. इसी प्रकार कुछ ही दिन पहले चार बार से विधायक एवं युवा चेहरे अमित चावड़ा को गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. उन्हें भरत सिंह सोलंकी की जगह यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी थी.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि एक गैंगस्टर की10 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की गई है. केन्द्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि समस्तीपुर में बिथान के मौजूदा मुखिया अशोक यादव की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक आदेश जारी किया है.
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि बिहार पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, उगाही और अवैध हथियारों एवं विस्फोटकों के लेन- देन के आरोपों में यादव के खिलाफ 26 प्राथमिकियां दर्ज की थीं. इनके आधार पर उसके खिलाफ पीएमएलए के तहत एक मामला दायर किया गया था और कुर्की की गई थी. एजेंसी ने कहा कि उसकी जांच में पाया गया कि‘‘ यादव ने अपने नाम और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर काफी संपत्तियां इकट्ठा की.
(इनपुटः PTI)
ये भी पढ़ें- क्या है SC-ST एक्ट, किस बदलाव को लेकर मचा है इतना बवाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)