advertisement
बेगूसराय जिले में सर्जिकल स्प्रिट पीने से 4 युवकों की मौत हो गई. नगर थाना के पोखरिया मुहल्ले में शराब के लती चार दोस्तों ने शराब के बदले सर्जिकल स्प्रिट पी ली थी. तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
मृतकों की पहचान पोखरिया मोहल्ला के मनोज पासवान, लोहिया नगर के प्रदीप कुमार, पोखरिया के ही सोनू कुमार और सुनील के रूप में की गई है. जिला पुलिस अधिकारी ने कहा, "इन चारों की अस्पताल में मौत हो गई."
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 10वीं के नतीजे मंगलवार 26 जून को जारी होंगे. बीएसईबी के मुताबिक 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 26 जून को 11.30 बजे जारी किया जाएगा.
छात्र अपना रिजल्ट बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं के एग्जाम इस साल 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच के आयोजित किए गए थे.
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in खोलें
वेबसाइट पर ऊपर दिए गए Result के ऑप्शन पर क्लिक करें
वहां 10वीं रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा
अपना क्लास सेलेक्ट करके रोल नंबर लिखें
इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मंझी ने नीतीश के महागठबंधन में लौटने पर शर्त रख दी है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगर नीतीश महागठबंधन में लौटते भी हैं, तब भी तेजस्वी यादव ही 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.
उन्होंने लोकसभा चुनाव में एनडीए में शमिल जेडीयू के अधिक सीटों की मांग पर कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने सिर्फ दो सीटें ही जीती थी, ऐसे में अधिक सीटों पर उसका दावा ही नहीं बनता है.
पटना में मुफ्त में सब्जी नहीं देने के कारण सब्जीवाले के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में दो थाना प्रभारियों सहित 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा अगमकुआं थाना के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया गया है. पटना के पुलिस महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान कई गलतियां पाई गई हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया कि अगमकुआं के थाना प्रभारी कमाख्या नारायण सिंह और बाईपास थाना प्रभारी नागेंद्र प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा उस छापेमारी में शामिल सभी 9 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है.
एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के सभी घटक दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सीट साझा को लेकर जल्द फैसला चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जतायी कि एनडीए के सभी घटक दलों के बीच सीट साझा का मुद्दा जल्द ही सुलझ जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को लोकसभा चुनाव के लिए उससे पहले अपने कार्यकर्ताओं को संगठित करने की आवश्यकता होती है. यही कारण है कि सीट साझा के मुद्दे पर जल्द फैसला की जरूरत है. मुझे भरोसा है कि मुद्दे का हल हो जाएगा.
(इनपुटः PTI और IANS)
ये भी पढ़ें- 1975 इमरजेंसी: लोकतंत्र को आडवाणी जैसे ‘वर्टिकल मैन’ की जरूरत है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)