advertisement
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बीजेपी के दो नेताओं समेत अब तक 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया.
बीजेपी के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह ने इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए लोगों को छोड़ने की मांग की. इधर, रोसड़ा की दुकानें गुरुवार को भी बंद रही हैं. जिला के एक पुलिस अधिकारी का दावा है कि स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. बता दें कि मूर्ति विर्सजन के दौरान सोमवार को चप्पल फेंकने की घटना के बाद रोसड़ा में हिंसा फैल गई थी. इस हिंसा कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
जम्मू एवं कश्मीर में पिछले महीने आतंकी हमले में शहीद हुए भोजपुर निवासी सीआरपीएफ के जवान मुजाहिद खान के परिजनों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीआरपीएफ के 49वीं बटालियन के कांस्टेबल खान इसी साल 12 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर के करणनगर में हुए आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे.
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव आमिर सुब्हानी को शहीद जवान खान के परिजनों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक कुमार चौधरी भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि शहीद जवान के परिजन राज्य सरकार द्वारा भेजी गई पांच लाख की सहयोग राशि को लेने से इनकार कर दिया था.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में फेडरल फ्रंट या थर्ड फ्रंट की बात को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव में कोई अलग से मोर्चा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एक ही मोर्चे में एकजुट विपक्ष होगा.
पिछले दिनों ममता बनर्जी ने दिल्ली में विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद 'फेडरल फ्रंट' की सुगबुगाहट भी तेज हुई. ममता बनर्जी के अलावा तेलंगाना के सीएम केसी राव ने भी ऐसे फ्रंट के लिए मुहिम छेड़ रखी है. अब लालू के इस बयान के बाद साफ है वो बिना कांग्रेस के किसी भी मोर्चे के लिए राजी नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें- फेडरल फ्रंट पर बोले लालू, 2019 के लिए सिर्फ एक ही मोर्चा होगा
प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के अधिकारी सेंथिल कुमार की 2.51 करोड़ रुपये की अवैध संपति जब्त की है.
ईडी ने जब सेंथिल के खिलाफ पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. तब पता चला कि उन्होंने मुंगेर के जिलाधिकारी तथा पटना के निगम आयुक्त के पद पर रहते हुए भ्रष्ट तरीके से संपति जुटाई है. सेंथिल के पटना निगम आयुक्त के पद पर रहने के दौरान हुए घोटाले मामले में बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उनके खिलाफ अपनी विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की थी.
किशनगंज जिला में एसएसबी एवं डीआरआई की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को 1.99 लाख रूपये जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया. एसएसबी 19वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिघलबैंक टप्पू हाट के समीप दोपहर दो बजे एक मोटरसाइकिल से जा रहे तस्कर अनवारुल हक (26) को एक लाख 99 हजार 500 रूपये जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया.
जब्त नोट में दो हजार के 75 और पांच सौ के 99 नोट हैं. अनवारुल पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना अंतर्गत शिव रामपुर का रहने वाला है. डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि तस्कर से पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई में डीआरआई, पटना के अधिकारी आलोक कुमार गोटगोटिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
(इनपुटः IANS और PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)