Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: लालू को मिली जमानत, नीतीश ने किया मलमास मेले का उद्घाटन

Qपटना: लालू को मिली जमानत, नीतीश ने किया मलमास मेले का उद्घाटन

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
पटना की खबरें 
i
पटना की खबरें 
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

लालू प्रसाद की जमानत मंजूर, रिहाई के बाद पटना पहुंचे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट ने इलाज के लिए छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी. जिसके बाद शाम को उन्हें बिरसा मुंडा जेल से रिहा कर दिया गया और वह शाम की फ्लाइट से पटना पहुंचे.

(फाइल फोटोः PTI)

इससे पहले कोर्ट से उन्हें इलाज के लिए मिला अंतरिम जमानत का आदेश सीबीआई की विशेष अदालतों तक पहुंच गया और दोनों विशेष सीबीआई अदालतों ने उनकी जमानत मंजूर कर लीं. बुधवार को विशेष सीबीआई अदालत में चारा घोटाले से जुड़े तीनों मामलों में अलग-अलग जमानती मुचलके भरने की प्रक्रिया पूरी की गयी.

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश ने मलमास मेले का उद्घाटन किया, मेले को राजकीय दर्जा

बिहार के राजगीर में बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण के साथ ऐतिहासिक और पौराणिक मलमास मेला शुरू हो गया. इस पौराणिक मेले का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.

(फोटो: IANS)

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हिंदू धर्म के लिए यह 'मलमास मेला' काफी बड़ा महत्व रखता है और यहां मलमास के मौके पर देश विदेश से लाखों श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार इस मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया है, जिससे आने वाले श्रद्धालु को और सुविधाएं मिलेंगी.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने सप्तधारा और ब्रह्म कुंड में तीर्थ पूजन की आरती में भी हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों की सुविधाओं के लिए मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया, जिसके माध्यम से लोग राजगीर के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे.

बिहार: स्कूल वैन पर बिजली का तार गिरने से 2 बच्चों की मौत

बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक स्कूल वैन पर हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. पुलिस के मुताबिक, एक निजी स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद वैन में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृत बच्चों में कामता गांव की अदिति कुमारी और छितौनी के रहने वाले रौशन कुमार शामिल हैं. दोनों की उम्र 10 साल के करीब बताई जा रही है. घायल बच्चों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार, झारखंड में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़

पुलिस ने बुधवार को बिहार और पड़ोसी राज्य झारखंड में इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया और पटना और जमशेदपुर से 33 लाख रूपये से अधिक की राशि जब्त की. पुलिस ने बताया कि पटना में जहां 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं जमशेदपुर में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

पूर्वी सिंहभूमि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप भर्थरी ने बताया कि पुलिस ने जमशेदपुर के मानगो इलाके के एक घर पर छापेमारी की और जब मैच चल रहा था तब एक शख्स को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

24 मई तक आ सकता है इंटर का रिजल्ट

बिहार में हाल ही में आईसीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ. बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे 24 मई तक आ सकते हैं. इसके अलावा सीबीएसई का रिजल्ट भी 28 मई तक आ सकता है. वहीं, बिहार मैट्रिक का रिजल्ट जून के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है.

पिछली बार बिहार बोर्ड का इंटर का रिजल्ट 30 मई को आया था और मैट्रिक के नतीजों का ऐलान 15 जून को किया गया था.

(सोर्स: दैनिक भास्कर)

ये भी पढ़ें-

Qलखनऊःबंगला बचाने को योगी से मिले मुलायम,उन्नाव केस में SI अरेस्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT