Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: हर्षवर्धन के खिलाफ होगी जांच, जीतन राम मांझी के बदलते सुर

Qपटना: हर्षवर्धन के खिलाफ होगी जांच, जीतन राम मांझी के बदलते सुर

Qपटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें   

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Qपटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें   
i
Qपटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

मुजफ्फपुर के एक कोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जांच के दिए आदेश

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौतों पर मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. मुजफ्फरपुर के सीजेएम की अदालत ने सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिए हैं कि ‘क्या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय पर लगाए गए लापरवाही के आरोप सही हैं.’ अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 जून की तारीख तय की है.

मुजफ्फरपुर के भिखनपुर गांव निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने बिहार में एईएस यानी चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ 16 जून को याचिका दायर की थी.

हाशमी ने याचिका में दोनों मंत्रियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी लापरवाही के कारण ही बच्चों की मौत एईएस से हो रही है.

क्या जीतन राम मांझी कर रहे हैं महागठबंधन से किनारा?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का मानना है कि बिहार में महागठबंधन कमजोर है. लेकिन साथ में मांझी ने ये भी कहा कि वो फिर से एकजुट हो जाएंगे. मांझी ने कहा कि बीते चुनाव में महागठबंधन के दलों ने कई गलतियां की. जिसमें टिकट बंटवारे से लेकर सीपीआई के साथ गठबंधन न करना भी शामिल है.

मीडिया से बात करते हुए मांझी बोले, आरजेडी अपनी गलतियों से हारा और आज पार्टी बिखर रही है. झारखंड में पार्टी टूट गई. आरजेडी में अनुभव की कमी है.

चमकी बुखार से हो रही मौतों पर मांझी ने बीजेपी को निशाने पर लिया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग भी की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बच्चों की मौतों के लिए पप्पू यादव ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार में बच्चों की हो रही लगातार मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी पार्टी कुपोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगी. पप्पू यादव ने बताया कि मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के एईएस प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद अब उनकी पार्टी ने कुपोषणमुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जाएगा.

उन्होंने कहा, “चमकी बुखार और कुपोषण से बिहार में 400 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है. यह सब प्रशासन की विफलता का परिणाम है. बच्चों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है और यह ‘सरकारी नरसंहार’ है.”

पूर्व सांसद ने कहा कि प्रदेश में कुपोषण की स्थिति भयावह हो गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्चों को बेहतर इलाज और हरसंभव मदद दी जाएगी.

वैशाली जिले में नक्सली गिरफ्तार

बिहार के वैशाली जिले के महनार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक नक्सली घायल हो गया और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कई नक्सली समरस्तपुर महिंदवाला गांव में इकट्ठा हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव की घेराबंदी की.

पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद बाकी नक्सली फरार हो गए, लेकिन पुलिस की गोली से एक नक्सली घायल हो गया. उन्होंने बताया कि पुलिस फरार नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT