Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाःशेल्टर होम रेप केस-संसद में गूंजा, प्रसाद खाकर 100 लोग बीमार

Qपटनाःशेल्टर होम रेप केस-संसद में गूंजा, प्रसाद खाकर 100 लोग बीमार

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

जहरीली शराब से 21 की मौत के मामले में 15 आरोपी दोषी

भोजपुर जिले में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों के मौत के मामले में आरा की एक अदालत ने मंगलवार को 15 आरोपियों को दोषी पाया है. इन सभी दोषियों को 26 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी. आरा सिविल कोर्ट के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर सी़ द्विवेदी ने इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद मंगलवार को सभी अरोपियों को दोषी पाया है. इनमें 14 आरोपियों को गैर इरादतन हत्या और एक अन्य को उत्पाद अधिनियम का दोषी माना गया है.

अब इस मामले में गुरुवार को सजा के बिंदु पर फैसला सुनाया जाएगा. बता दें कि भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ गांव में सात दिसंबर 2012 को जहरीली शराब पीने से एक-एक कर 21 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल थीं. इस मामलें में 4 फरवरी, 2013 को 15 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल किया.

(इनपुटः IANS)

शेल्टर होम रेप केसः संसद में गूंजा मामला, CBI जांच की मांग

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस का मामला राज्यसभा और लोकसभा में उठा और विभिन्न दलों के सदस्यों ने इस पर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने भी इस मुद्दे को अत्यंत गंभीर बताते हुए सरकार से इस ओर ध्यान देने को कहा.

कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि यह एक गंभीर घटना है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच अदालत की निगरानी में सीबीआई से करायी जानी चाहिए और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.

‘‘ जिस विषय को उठाया गया है, वह अत्यंत गंभीर मुद्दा है. राज्य सरकार से सिफारिश आने पर इस मामले की सीबीआई जांच कराने पर विचार किया जायेगा.’’
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री

सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मुजफ्फरपुर बालिका गृह की लड़कियों के साथ हुए यौन इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

(इनपुटः IANS)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लखीसराय: प्रसाद खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार

लखीसराय के बड़हिया बाजार में एक दुकान में पूजा के बाद प्रसाद खानेवाले 100 से ज्यादा लोग कई बीमारियों के शिकार हो गये. इनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं.

मंगलवार को पीड़ितों के इलाज में रेफरल अस्पताल की तरफ से लापरवाही बरतने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही रेफरल अस्पताल में ताला लगाने का प्रयास किया. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि विषाक्त प्रसाद का असर 12 घंटे में असर होता है. उन्होंने बताया की सभी पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है.

जिला प्रशासन ने मामले को देखते हुए दवा और स्लाइन सेट के साथ मेडिकल टीम बड़हिया भेजी है. कुछ मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और बाकियों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है.

(इनपुटः हिन्दुस्तान)

आयकर विभाग के निशाने पर राज्य के 20 हजार से अधिक लोग

आयकर विभाग के 'ऑपरेशन क्लीन मनी' के निशाने पर बिहार और झारखंड के 20,882 लोग हैं. इस अभियान के तहत 9 नवंबर, 2016 से 31 दिसंबर, 2016 तक बैंकों में जमा की गयी राशियों की जांच की गयी है. इसके तहत बड़े डिपॉजिट का इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन हुआ है. इसके बाद 19,403 लोगों को नोटिस जारी हुआ है.

इसके अलावा करीब 76 केस को फिर से खोला गया है. आयकर मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 'ऑपरेशन क्लीन मनी' अभियान के तहत 10 लाख रुपये तक के मामले 18876 सामने आये हैं. इसमें से 17435 को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है. इस तरह के 32 अन्य पुराने केस खोले गये हैं. इसी तरह, नोटबंदी के बाद एक करोड़ से अधिक का लेनदेन करनेवाले 2006 मामले सामने आये हैं. इसमें 1968 लोगों को नोटिस भेजा गया है. 44 पुराने मामले खोले गये हैं.

कृषि आय गलत तरीके से दिखाने के मामले में 1428 लोगों को चिह्नित किया गया है. इसमें से 1290 को नोटिस जारी किया जा चुका है. इस तरह के पुराने 129 केस को फिर से खोला गया है. इसी तरह आयकर चोरी के सैकड़ों अन्य श्रेणी के भी मामले सामने आये हैं.

(इनपुटः प्रभात खबर)

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में आज चुनाव, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT