ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान बोले- पाकिस्‍तान के लिए मैंने 22 साल संघर्ष किया

पाकिस्तान में मतगणना जारी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
5:54 PM , 26 Jul

पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की पार्टी आगे

जियो न्यूज के मुताबिक, पीटीआई फिलहाल 117, पीएमएल-एन 63 और पीपीपी 43 सीटों पर आगे चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:36 PM , 26 Jul

PTI के मुखिया इमरान खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Live: Imran Khan addresses the media as his party, PTI, takes a lead in Pakistan.

Posted by The Quint on Thursday, July 26, 2018
  • पाकिस्तान आम चुनाव में लोगों ने अपनी कुर्बानी दी
  • लोगों ने लोकतंत्र को मजबूत किया
  • पाकिस्‍तान के लिए मैंने 22 साल संघर्ष किया
  • हमारी पॉलिसी कमजोर तबकों को ऊपर उठाने के लिए बनेगी
  • 45% बच्चों को हमने आगे जाने का मौका ही नहीं दिया
  • इंसानों के विकास के लिए हमें पॉलिसी बनानी है
  • मुल्क की पहचान गरीब और कमजोर लोगों से होती है
  • ढाई करोड़ बच्चे स्कूल से बाहर हुए
  • चीन ने 30 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला
  • चीन से संबंध और बेहतर करेंगे
  • मैं चाहता हूं कि सारा पाकिस्तान एक हो
  • जो कानून के खिलाफ जाएगा, हम उसके खिलाफ एक्शन लेंगे
  • किसानों को उनकी मेहनत का पैसा मिलेगा
  • हम पाकिस्तान को ऐसे चलाएंगे, जैसे पहले कभी नहीं चला
  • भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए तैयार
  • अभी तक पिछली सरकारों ने पैसा अपने ऊपर खर्च किया
  • मैं वादा करता हूं कि आवाम के पैसे की पूरी हिफाजत करुंगा
  • प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहूंगा
1:46 PM , 26 Jul

पाकिस्तान चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि सेना ने शुरू से ही इमरान खान का समर्थन किया है, इसमें कुछ नया नहीं है. इमरान खान हमेशा से मिलिट्री के उम्मीदवार रहे हैं.

12:51 PM , 26 Jul

नतीजों के बाद बाजार में तेजी

पाकिस्तान आम चुनाव के शुरुआती रुझानों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बढ़त मिलने से यहां शेयर बाजार में गुरुवार सुबह तेजी देखी गई. 'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में लगातार दूसरी बार लोकतांत्रिक सरकार के चुनाव के लिए हुए मतदान के एक दिन बाद पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार में उछाल देखा गया. कराची स्टॉक एक्सचेंज (केएसई) 767 अंक बढ़कर 42,106 अंक पर पहुंच गया।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Jul 2018, 7:52 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×