advertisement
बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री प्रमोद कुमार ने नवनियुक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को 'बच्ची' बताया है. एक दिन पहले ही अन्य बीजेपी नेता और बिहार के मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा था कि प्रियंका बहुत सुंदर हैं लेकिन उनके पास कोई प्रतिभा नहीं है.
बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा, "प्रियंका अभी बच्ची हैं..अगर कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुकाबला करना चाहती है तो उसे सोनिया गांधी को मैदान में उतारना चाहिए." कुमार ने कहा कि अब कांग्रेस नेता प्रियंका में इंदिरा गांधी की छवि देख रहे हैं और पहले वो सोनिया गांधी में इंदिरा गांधी की छवि देखा करते थे.
उन्होंने कहा, "कांग्रेस को चुनावों में मोदी के खिलाफ सोनिया को उतारना चाहिए क्योंकि उनकी उम्र मोदी की उम्र के करीब है. लेकिन, प्रियंका अभी बच्ची हैं."
कांग्रेस की प्रस्तावित जन आकांक्षा रैली को लेकर रविवार को हुए रोड शो में बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने का दावा किया. आगामी तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होने वाले हैं.
अनंत आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं. कांग्रेस के रोड शो में अनंत के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति राहुल जी के नेतृत्व में अगर आस्था व्यक्त करता है, तो उसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है पर जहां तक पार्टी में शामिल होने और टिकट का सवाल है तो इसके लिए आलाकमान की सहमति लेनी पड़ती है.
पटना के गांधी मैदान में आगामी तीन मार्च को NDA की रैली आयोजित की जाएगी. रैली में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा जा रहा है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उन्होंने बताया कि तीन मार्च को गांधी मैदान में NDA की प्रस्तावित इस रैली में शामिल होने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपनी सहमति दे दी है.
एनडीए की ये रैली क्या तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित की जा रही जन आकांक्षा रैली के जवाब में आयोजित की जा रही है, इस पर नित्यानंद ने कहा कि राहुल गांधी इस लायक अब रहे ही नहीं कि उनके सवालों का जवाब दिया जाए. जन आकांक्षा रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे.
बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के बाल्मीकि नगर टाईगर प्रोजेक्ट के नौरंगिया दोन जंगल में जानवरों का शिकार करने वाले शिकारियों ने वन विभाग में कार्यरत दो होमगार्ड जवानों की तेज धारदार हथियार से रविवार सुबह हत्या कर दी. बगहा वन प्रमंडल (दो) के जिला वन अधिकारी गौरव ओझा ने बताया कि मृतक जवान के नाम अर्जुन यादव और हीरा लाल कुशवाहा है. ये जवान बगहा थाना अंतर्गत जूरा पाकड एवं मनपुरवा गांव के निवासी थे. उ
जानवरों का शिकार करने वाले शिकारियों की संख्या 15 थी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गश्ती दल में शामिल इन होमगार्ड जवानों ने जाल लगाकर जानवरों का शिकार कर रहे शिकारियों में से एक को पकड़ लिया था. लेकिन उसे रिहा करने के लिए शिकारियों ने गश्ती दल पर हमला बोल दिया और इन दोनों जवानों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फिर अपने साथी को साथ लेकर फरार हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)