advertisement
देशभर में एक साथ चुनाव कराने के बहस के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके सपोर्ट में उतर आए हैं. पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के संबंध में नीतीश ने कहा,
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह अभी होना आसान नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश बीजेपी के साथ किसी भी प्रकार के मतभेद से इनकार करते हुए कहा कि बिहार में सरकार सही तरीके से चल रही है. उन्होंने साफ कहा कि सभी पार्टियां अपना विस्तार चाहती हैं इसलिए जेडीयू भी अपने विस्तार में लगा है, लेकिन बिहार के बाहर एनडीए को छोड़कर किसी और गठबंधन में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता.
उन्होंने कहा, "सरकार में कोई मतभेद नहीं है. राज्य में सरकार सही तरीके से चल रही है. मैं और सुशील मोदी एक साथ बैठे हैं, कोई दूरी नजर आ रही है क्या?" उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा, "इसे लेकर कोई 'डेडलाइन' नहीं है. हमें भी कोई हड़बड़ी नहीं है. समय आने पर तय कर लिया जाएगा."
(इनपुटः IANS)
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव के रंग में रंगे नजर आए. सोमवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में 'सत्तू पार्टी तेजप्रताप के संग' कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने की. सबके साथ बैठकर सत्तू खाया साथ ही कार्यकर्ताओं का दिल जीतने के लिए कई काम किए.
इस दौरान कार्यकर्ताओं से इलाके के बारे में जानकारी ली. कुल मिलाकर राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कवायद में लगे तेजप्रताप पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. समर्थकों को भी लालू यादव की झलक तेजप्रताप में दिख रही है.
(इनपुटः हिन्दुस्तान)
बिहार के लोगों को अगले साल जनवरी तक दरभंगा में एयरपोर्ट की सौगात मिल सकती है. नागर विमानन मंत्रालय को अगले साल जनवरी तक दरभंगा एयरपोर्ट शुरू होने की उम्मीद है. मंत्रालय ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. इस संबंध में सोमवार को एक समीक्षा बैठक की गई. साथ ही बिहार को एक राज्य विमानन नीति बनाने के लिए भी कहा. नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
(इनपुटः भाषा)
किशनगंज जिला में बिहार सैन्य बल (बीएमपी) के एक जवान ने अपनी एके 47 रायफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पंचायत उपचुनाव को लेकर जिले के दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में बनाये गए वज्रगृह की सुरक्षा के लिए बीएमपी जवान राजीव नंदन तैनात किए गए थे. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि मृतक जवान राजीव नंदन सिंह कटिहार जिला स्थित बीएमपी 12 में तैनात थे.
राजीव उस वज्रगृह की सुरक्षा के लिए तैनात पांच अन्य सहकर्मियों का ड्यूटी चार्ट बनाकर भोजन कक्ष में गए थे, तभी वहां अन्य जवानों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जवानों ने जब वहां जाकर देखा तो राजीव को खून से लथपथ पाया. उन्होंने इस घटना की सूचना अपने अन्य सहकर्मियों और अन्य पदाधिकारियों को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया है. राजीव कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी की शादी कर ड्यूटी पर लौटे थे.
(इनपुटः भाषा)
भागलपुर शहर के परबत्ती चौक के एक विवाह भवन में गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया. हादसे में तीन लोगों के मरने की सूचना है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. विस्फोट उस समय हुआ जब बारातियों के लिए खाना बनाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि विवाह भवन में बारातियों को ठहराने की व्यवस्था की गई थी.
15 घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस अब मलबे को हटाकर घटनास्थल की जांच में जुट गई है. पुलिस ने एक के मरने की पुष्टि की है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में तीन लोग मारे गए हैं.
(इनपुटः जागरण)
ये भी पढ़ें- नीतीश ने कहा, बीजेपी के साथ सीटों के बंटवारे पर कोई हड़बड़ी नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)