Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Qपटना: नीतीश की ‘जल-जीवन-हरियाली यात्रा’, तेजस्वी का CM पर वार

Qपटना: नीतीश की ‘जल-जीवन-हरियाली यात्रा’, तेजस्वी का CM पर वार

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Updated:
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
i
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

आज से नीतीश की 'जल-जीवन-हरियाली यात्रा' शुरू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार से अपनी जल-जीवन-हरियाणी यात्रा की शुरुआत करेंगे. कहा जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री इस यात्रा के दौरान जहां मतदाताओं के मूड भांपेंगे, वहीं कई विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. इस बीच इस यात्रा को लेकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है. नीतीश कुमार अपनी प्रत्येक यात्रा की तरह इस यात्रा की शुरुआत भी चंपारण की धरती से कर रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगलवार को पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे, जहां वह चंपापुर में जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इस यात्रा के क्रम में लोगों को जल और हरियाली के विषय में जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले 15 फीसदी जमीन पर हरियाली, पेड़-पौधे हैं, लेकिन अब इसे अगले कुछ सालों में 17 प्रतिशत करने की योजना है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है.

बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री यात्राओं पर निकलते रहे हैं. इस दौरान उनका जुड़ाव सीधे जनता से होता है. वह जनता से मिले सुझावों को लागू भी करते हैं. इस यात्रा को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

इधर, विपक्ष नीतीश की इस यात्रा को लेकर निशाना साध रहा है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी पुरानी यात्राओं के किए गए वादों का हिसाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार को रोजगार और व्यवसाय की जरूरत है. इससे पहले नीतीश कुमार न्याय यात्रा, विकास यात्रा, धन्यवाद यात्रा, प्रवास यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संकल्प यात्रा, संपर्क यात्रा, निश्चय यात्रा, समीक्षा यात्रा कर चुके हैं.

नीतीश ने 'मीठा जहर' देकर शिक्षा व्यवस्था को खंडहर में तब्दील किया : तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर एकबार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर शिक्षा व्यवस्था को खंडहर में तब्दील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षो में मीठा जहर देकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का निर्ममता से कत्ल किया गया है.
तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडिल से ट्वीट किया, "नीतीश जी ने स्कूलों और विश्वविद्यालयों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाप्त कर, इन्हें खंडहर में तब्दील कर, दो पीढ़ियों का अपूरणीय नुकसान किया है. दो पीढ़ियों के भविष्य को बर्बाद कर उनके जीवन को अंधेरे कुएं में धकेलने वाले मुख्यमंत्री को इस आपराधिक कृत्य के लिए छात्र और युवा माफ नहीं करेंगे."

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, “क्या आप जानते हैं कि नीतीश सरकार के निकम्मेपन के कारण बिहार में ग्रैजुएशन करने में 6-8 वर्ष और पोस्ट ग्रैजुएशन करने में 4-6 वर्ष लगते हैं? आत्ममुग्ध नीतीश कुमार ने विगत 15 वर्षो में मीठा जहर देकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का निर्ममता से कत्ल किया है.”

तेजस्वी ने अन्य लोगों से इस विषय में सोचने की अपील करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, "साथियों, राजनीति से ऊपर उठकर सोचिए, समझिए और पहचानिए कि विगत 15 वर्षो में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की मृत प्राय: स्थिति क्यों और किसके द्वारा की गई? यह आपकी वर्तमान और भविष्य का ही नहीं, अपितु आने वाली पीढ़ियों के सुनहरे भविष्य का भी सवाल है."
महागठबंधन में शामिल दल इन दिनों राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. पिछले दिनों राज्य की शिक्षा-व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अनशन पर भी बैठे थे.

लालू की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी 20 जनवरी तक के लिए टली


पटना की एक विशेष अदालत ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ मानहानि के एक मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी अब 20 जनवरी तक के लिए टाल दी है. लालू वर्तमान में रांची के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. शिकायतकर्ता और बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदय कांत मिश्र द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में गत 18 नवंबर को लालू के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया गया था. अदालत ने बिरसा मुंडा जेल अधिकारियों से इस मामले में लालू को दो दिसंबर को पेश करने को कहा था. विशेष अदालत के न्यायाधीश राजीव नयन ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 20 जनवरी तय की है.

ब्लर्ब

बिहार के भागलपुर जिले में 2017 में आयोजित एक रैली में लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने करोडों रूपये के बिहार के सृजन घोटाला मामले में उदय कांत मिश्र का नाम सार्वजनिक रूप से लेते हुए नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि जब भी वह भागलपुर आते थे, सर्किट हाउस में रहने की सुविधा होने के बावजूद नियमित रूप से मिश्र के घर जाया करते थे.

पिता-पुत्र की इस टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए मिश्र ने बिना शर्त माफी मांगने की मांग करते हुए दोनों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा था. लेकिन बाद में उन्होंने तेजस्वी के खिलाफ न जाने का फैसला लेते हुए लालू के खिलाफ याचिका दायर की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चंपारण में रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग, बच्चे की मौत

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर सहायक थाना क्षेत्र में शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी के दौरान खुशी के मौके पर हो रही गोलीबारी में एक बच्चे को गोली लग जाने से उसकी मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, "मजुराहा गांव निवासी मुन्नी लाल यादव के भाई विकास यादव के विवाह के बाद रिसेप्शन पार्टी थी. इस मौके पर ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था. इसी दौरान कुछ लोग गोलीबारी करने लगे और एक गोली पास खड़े एक मासूम को जा लगी, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई."

उन्होंने बताया कि आनन-फानन में घायल सचिन कुमार उर्फ मुन्ना (12) को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. कुछ दिन पहले ही समस्तीपुर में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में एक वीडियो फोटोग्राफर की गोली लगने से मौत हो गई थी.

गया में पेट्रोल पंप कर्मियों से सात लाख रुपये की लूट

बिहार के गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत करमौनी गांव के नजदीक मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मियों से हथियार के दम पर करीब सात लाख रुपये लूट लिये. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया कि लूटी गई रकम सात से साढ़े सात लाख रुपये के बीच है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आस-पास के सभी थाना क्षेत्र में वाहनों की तलाश जारी है.

मिश्रा ने बताया कि नरेश फ्यूल पंप के मैनेजर सुनील कुमार और एक अन्य कर्मचारी गोपाल प्रसाद एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रुपए लेकर दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक में जमा कराने जा रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल में ठोकर मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया और रुपये वाला बैग उनसे लूट लिया. लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- Qलखनऊ: अखिलेश का योगी सरकार पर वार, अरुण सिंह ने भरा नामांकन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Dec 2019,06:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT