advertisement
पटना उच्च न्यायालय ने एक आदेश जारी कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिल रही सरकारी आवास सुविधा खत्म कर दी है. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्रियों के अजीवन बंगला सुविधा को असंवैधानिक बताए जाने परअब बिहार के कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के पते बदलने वाले हैं.
पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ए़पी शाही और न्यायाधीश अंजना मिश्रा की खंडपीठ ने मंगलवार को इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को आजीवन आवास की मिलने वाली सुविधा न केवल असंवैधानिक बल्कि सरकारी धन का दुरुपयोग है.
इस फैसले के बाद इतना तय है कि बिहार में 'सरकारी बंगला' को लेकर सियासत गर्म होगी तथा अब पूर्व मुख्यमंत्रियों के पते भी बदल जाएंगे.
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में मंगलवार को मधेपुरा सांसद पप्पू यादव पटना के मसौढ़ी के जवान संजय कुमार सिन्हा के घरवालों से मिले.
सांसद ने शहीद के परिजनों को नकद एक लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की भी पेशकश की और उन्होंने शहीद की पत्नी, माता-पिता से मिलकर दुख की घड़ी में परिवार के साथ होने का भरोसा दिया.
सांसद ने मेडिकल की तैयारी कर रहे शहीद संजय के पुत्र ओमप्रकाश का मेडिकिल में दाखिला और उनकी बेटी की शादी का खर्चा उठाने की घोषणा का आश्वासन दिया.
कुर्मी समाज में सामाजिक और राजनैतिक चेतना जगाने के लिए वर्ष 1994 में पटना के गांधी मैदान में कुर्मी चेतना महारैली की शुरुवात की गई थी. 'कुर्मी चेतना महारैली' की 25वीं वर्षगांठ पर यहां मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य भर से आए बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के लोगों ने भाग लिया.
इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 151 लोगों को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोजन समिति के संयोजक अनिल कुमार ने इसे मील का पत्थर बताया.
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद कीर्ति आजाद के दरभंगा पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया. 26 साल बाद कांग्रेस में 'घर वापसी' करने वाले आजाद के स्वागत में एक रोड शो का भी आयोजन किया गया था.
दरभंगा पहुंचे आजाद ने लोगों को बताया कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी अपने साम्प्रदयिक मुखौटे के पीछे छुपी हुई है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 4.5 साल में सिर्फ जुमलेबाजी हुई है.
दरभंगा में कांग्रेस ऑफिस पहुंचने के बाद कीर्ति आजाद बड़े भावुक हो गए. उन्होंने अपने पिता के समय को याद करते हुए बताया कि मुझे इस दफ्तर में देखकर आज उन्हें गर्व महसूस हो रहा होगा.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी के महादलित प्रकोष्ठ के रविदास जयंती समारोह में भाग लेते हुए कहा कि आरक्षण को कोई भी खत्म नहीं कर सकता है. जातिगत आरक्षण के मामले में आये दिन बीजेपी के अलग-अलग नेताओं के विरोध में बयान आते रहते हैं.
मगर उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी के खिलाफ आरक्षण विरोधी होने के दुष्प्रचार करने वालों पर भी कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मौजूदा NDA सरकार समाज के सभी वर्गों के लोगों की चिंता करती है.
साथ ही इस मौके पर बोलते हुए सुशील मोदी ने अपने सरकार की पीठ थपथपाते हुए बताया कि किस तरह उनकी सरकार ने SC/ST एक्ट की कुछ धाराओं को जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया था उसे वापस बहाल करने का काम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)