Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः लालू को सुशील मोदी का जवाब, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को मंजूरी

Qपटनाः लालू को सुशील मोदी का जवाब, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को मंजूरी

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Published:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

मेट्रो के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को मंजूरी

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) को मंजूरी दे दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया. प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पीएमआरसीएल के गठन के लिये 2000 करोड़ रूपये की पूंजी की मंजूरी दी गई है.

राईट्स ने नगर विकास एवं आवास विभाग को 20 सितंबर को पटना मेट्रो रेल से संबंधित डीपीआर सौंप दिया था, जिसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के सामने पेश किया जाना है. इसके बाद उसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

PMCH में Jr डॉक्टरों की हड़ताल जारी

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में सोमवार से शुरू जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही. हड़ताल के कारण अब तक 13 मरीजों की जान जा चुकी है. हालांकि, पीएमसीएच प्रशासन का दावा है कि वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए मरीजों का इलाज कराया जा रहा है.

पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) के अध्यक्ष डॉ शंकर भारतीय ने कहा, "दोषियों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता और डॉक्टरों को जब तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती, तब तक हड़ताल खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता." पीएमसीएच प्रशासन की तरफ से हड़ताल खत्म कराने को लेकर कई बार प्रयास किए गए लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.

(इनपुटः IANS)

लालू के कमेंट पर सुशील ने कहा, CBI नोटिस ले

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के ट्वीट कर राजनीतिक टिप्पणी करने पर सीबीआई को नोटिस लेना चाहिए. इससे अदालत को अवगत कराना चाहिए.

सुशील ने ट्वीट कर कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद न चुनाव लड़ सकते हैं, न सजा काटने तक वे बयानबाजी कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद जेल नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जिस तरह लगातार ट्वीट कर राजनीतिक टिप्पणी कर रहे हैं, उस पर सीबीआई को नोटिस लेना चाहिए और इससे कोर्ट को अवगत कराना चाहिए.

लालू ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम नहीं देने के रिक्वेस्ट को लेकर उन पर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था. साथ ही हुए मंगलवार को ट्वीट कर कहा ''हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लो...अरे शर्म करो....''

हालांकि लालू ने अपने ट्वीट के बारे में कहा है ''प्रिय मित्रों! जेल में रहते हुए, मेरा ट्विटर हैंडल परिवार के परामर्श से मेरे ऑफिस की तरफ से संचालित किया जाएगा. मैं आगंतुकों के माध्यम से अपने मन की बात बोलूंगा. संविधान को संरक्षित करने और कमजोर समूहों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए लड़ाई जारी रहेगी.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैट्रिक के लिए फॉर्म भरने की तारीख 28 सितंबर तक बढ़ी

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 28 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क बिना 29 सितंबर 2018 तक जमा किया जा सकता है. पहले मैट्रिक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2018 तक रखी गई थी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लेट फीस के साथ परीक्षा आवेदन 29 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच भरा जा सकता है और इसका परीक्षा शुल्क लेट फीस के साथ 6 अक्टूबर 2018 तक जमा किया जा सकता है.

(इनपुटः हिन्दुस्तान)

तारिक ने राफेल डील की जेपीसी जांच की मांग की

एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद तारिक अनवर ने राफेल डील की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग का सपोर्ट किया. तारिक ने कहा कि 1980 के दशक में बीजेपी जब विपक्ष में थी, उसने बोफोर्स सौदे की जांच के लिए जेपीसी के गठन की जोरदार मांग की थी. पर आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से राफेल डील की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग वह क्यों नहीं मान रही है.

तारिक ने कहा कि 1980 के दशक में जब बीजेपी समेत पूरा विपक्ष बोफोर्स सौदे को लेकर राजीव गांधी सरकार के खिलाफ था. उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इसकी जांच के लिए जेपीसी का गठन किया और आखिरकार निर्दोष साबित हुए थे.

(इनपुटः PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT