Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: आज बयान दर्ज कराएंगे लालू, पटना में CAA के खिलाफ प्रदर्शन

Q पटना: आज बयान दर्ज कराएंगे लालू, पटना में CAA के खिलाफ प्रदर्शन

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
(फोटोः Altered By Quint)
i
null
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

पटना का सब्जीबाग बना दिल्ली का शाहीनबाग

दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर बिहार में भी कई जिलों में CAA और NRC के खिलाफ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू हो गए है.

राजधानी पटना के सब्जीबाग और फुलवारी शरीफ में इस तरह के प्रदर्शन 12 जनवरी से जारी हैं. प्रदर्शनकारियों का उत्साह बुधवार की रात JNU के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और सीपीआई(एम) नेता कन्हैया कुमार ने धरनास्थल पहुंचकर बढ़ाया और "विभाजनकारी" कानून के खिलाफ अपने भाषण के दौरान "हम लेके रहेंगे आजादी" के नारे लगाए.

कन्हैया कुमार ने अपने ट्वीट मे लिखा, “ पटना का सब्जीबाग भी दिल्ली के शाहीनबाग में तब्दील हो गया है. यहां भी बापू के द्वारा बताए गए सत्याग्रह के तौर-तरीकों को अपनाते हुए देश की महिलाओं ने संविधान एवं गरीब विरोधी CAA-NRC-NPR के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है. नफरतवादी हारेंगे, हमारी एकता जीतेगी.

कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है RJD: तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद कर रही है.

“चुनाव के लिए हमारे प्रभारी मनोज झा (राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य) कांग्रेस के संपर्क में हैं. हमें सम्मानजनक सीटों की हिस्सेदारी और गठबंधन में चुनाव लड़ने की उम्मीद है.’’
तेजस्वी प्रसाद यादव,आरजेडी नेता

उन्होंने उन रिपोर्टों, जिनमें कहा गया था कि आरजेडी को 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव में पांच सीटें चाहिए थीं, जबकि कांग्रेस तीन से अधिक सीटें देने को तैयार नहीं है, के बारे में कहा, ‘‘इस बारे में झा बता सकते हैं, क्योंकि मैं बातचीत में शामिल नहीं हूं.''

उन्होंने कहा, “दिल्ली में ऐसी सीटें जहां बिहार और पूर्वांचल (पूर्वी उत्तर प्रदेश) वासी अच्छी खासी संख्या में हैं, हम इनमें से कुछ का चुनाव करना चाहते हैं. हमने पहले भी ऐसी सीटों पर जीत दर्ज की है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राबड़ी ने भोजपुरी में पूछा, 'नीतीश केकरा के मूर्ख बनावतारन'

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर बुधवार को जमकर सियासी हमला बोला.

राबड़ी देवी ने अपने अंदाज में भोजपुरी में ट्वीट कर नीतीश कुमार पर जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को ट्वीट किया-

"समूचा देश सीएए, एनपीआर, एनआरसी के ज्वाला में जल रहल बा बाकी नीतीश जी झुठों के जनता के बेवकूफ बनावे रहल बा. एक ओर सदन में एह बिल के समर्थन करता अउरू दूसर ओर बिल के लागू ना होखे के बात कहता. ई केकरा के मूर्ख बनावतारन. जनता सब जानता. ईन कर दूधारी तलवार के कुन्द करे के विचार जनता बना लेले बा. "

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी राबड़ी के इस ट्वीट को री-ट्वीट किया. लालू ने राबड़ी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, "पलटूराम रंग बदलने में माहिर बाड़न. एक तरफ जनता के पीठ में छुरा भोके के काम करतारन ओही दुसर ओर गरीब के नागरिकता छिने खातिर सदन में समर्थन कईले बाड़न. "

चारा घोटाला मामला: आज बयान दर्ज कराएंगे लालू यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद चारा घोटाले के एक मामले में गुरुवार को अदालत में हाजिर होंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे. लालू का फिलहाल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में इलाज चल रहा है.

सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की अदालत ने डोरंडा कोषागार से 139़ 35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद के बयान दर्ज करने की तारीख 16 जनवरी निर्धारित की है.

लालू प्रसाद चारा घोटाले के पांच मामलों में आरोपी रहे हैं. कई मामलों में फैसला आ चुका है.

चारा घोटाले के चार मामलों में अब तक लालू प्रसाद को सीबीआई की विशेष अदालत से सजा हो चुकी है. इसमें देवघर कोषागार मामला, दुमका कोषागार मामला और चाईबासा कोषागार के दो मामले शामिल हैं. लालू फिलहाल रांची की एक जेल में सजा काट रहे हैं. स्वास्थ्य कारणों से वह रिम्स में भर्ती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT