Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: आज से शुरू होंगी मैट्रिक परीक्षा,कन्हैया का केंद्र पर हमला

Q पटना: आज से शुरू होंगी मैट्रिक परीक्षा,कन्हैया का केंद्र पर हमला

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में
i
पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

आज से शुरू होंगी मैट्रिक परीक्षा

बिहार में शिक्षकों के हड़ताल के बीच सोमवार 17 फरवरी से बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी, ये परीक्षा 2 शिफ्ट में होंगी, पहले दिन साइंस की परीक्षा होगी. परीक्षा होगी के लिए कुल 1368 सेंटर बनाये गए है.

  • पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक परीक्षा
  • परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है. पटना जिले में 74 परीक्षा केन्द्र बनाए गए

मैट्रिक में 15 लाख 29 हजार 393 स्टूडेंट शामिल होंगे जिसमें 7 लाख 83 हजार 34 लड़कियां और 7 लाख 46 हजार 359 लड़के हैं.

NRC का घुसपैठियों से कोई लेना-देना नहीं: कन्हैया कुमार

जन-गण-मन यात्रा के अठारहवे दिन रविवार को नालन्दा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए, पूर्व JNU छात्र और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले किये. कन्हैया ने कहा कि

“जिस तरह नोटबंदी से काला-धन का कोई लेना-देना नही था, उसी तरह NRC का घुसपैठियों से कोई लेना-देना नहीं है. ये झूठ बोलकर देश के गरीबों की छोटी-छोटी जमीन पर कब्जा करने की एक खतरनाक साजिश है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीतीश धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं : तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने ‘असली राष्ट्रवाद' अपनाकर रास्ता दिखा दिया है और अब बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए उसी रस्ते पर चलना होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का CAA को समर्थन देना ये सिद्ध करता है की वो धर्मनिरपेक्ष नहीं है.

‘‘नीतीश कुमार ने CAA, NRC , NPR की कभी आलोचना नहीं की है. उन्होंने हाल के आरक्षण मुद्दे पर भी एक भी शब्द नहीं बोला. उनमें बीजेपी की किसी भी नीति की आलोचना करने का साहस नहीं है.”
तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय जनता दल के नेता

शराबबंदी पूरे देश में लागू होना चाहिए : नीतीश

दिल्ली में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि,शराबबंदी सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होना चाहिए. ये महात्मा गांधी की इच्छा थी, उन्होंने कहा था कि शराब जीवन को बर्बाद कर देती है.

नीतीश कुमार दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली आये हुए है , सूत्रों के मुताबिक वे यहां बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली के शादी में शामिल होने आये हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Feb 2020,07:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT