Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: तेजस्वी ने गिनाए 55 घोटाले, सुशील मोदी का PK पर तंज

Q पटना: तेजस्वी ने गिनाए 55 घोटाले, सुशील मोदी का PK पर तंज

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में
i
पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

नीतीश के 15 साल में हुए 55 बड़े घोटाले : तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. तेजस्वी ने कहा की नीतीश जी के 15 साल के कार्यकाल में बिहार में लाखों करोड़ के 55 बड़े घोटाले हुए है.

एक ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि-

नीतीश जी के 15 साल के कार्यकाल में बिहार में लाखों करोड़ के 55 बड़े स्थापित घोटाले हुए है. लेकिन PR समर्थित ईमानदारी का चोला ही इतना मोटा ओढ़े हुए है कि कोई जांच और परिणाम को फॉलो नहीं करता? नीतीश जी में हिम्मत है तो कहे कि लाखों करोड़ के यह 55 घोटाले उनके संरक्षण में नहीं हुए?

इवेंट मैनेजमेंट करने वालों की अपनी कोई विचारधारा नहीं होती: सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा है कि, जनता देख रही है कि चुनाव करीब आने पर किसको अचानक किसमें गोडसे के विचारों की छाया दिखने लगी और कौन दूध का धुला सेक्युलर गांधीवादी लगने लगा.

सुशील मोदी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा,

इंवेट मैनेजमेंट करने वालों की अपनी कोई विचारधारा नहीं होती, लेकिन वे अपने प्रायोजक की विचारधारा और भाषा तुरंत अपनाने में माहिर होते हैं. जनता देख रही है कि चुनाव करीब आने पर किसको अचानक किसमें गोडसे के विचारों की छाया दिखने लगी और कौन दूध का धुला सेक्युलर गांधीवादी लगने लगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

औरंगाबाद में बस और ऑटो की टक्कर, 8 की मौत

बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात से आठ यात्री जख्मी बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, बिजुलिया गांव के कुछ लोग एक ऑटो (टेम्पो) पर सवार होकर रफीगंज में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी.

इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान चार और लोगों की मौत हो गई.

रफीगंज के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि कुछ मृतकों की पहचान हुई है, लेकिन ज्यादातर की पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि घायलों में दो लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

शराबबंदी पर बिहार DGP के बयान का वीडियो वायरल

बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय के शराबबंदी पर दिए गए एक बयान ने अब तूल पकड़ लिया है. पांडेय के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद RJD ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे का यह वायरल वीडियो औरंगाबाद में शनिवार के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है.

वीडियो में वह कह रहे हैं कि थाना प्रभारी और चौकीदार चाहेंगे, तभी राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू हो सकती है. उन्होंने कहा है कि थाने के सरंक्षण बिना कोई एक बोतल शराब नहीं बेच सकता है.

DGP ने कहा कि सभी चौकीदार और थानेदार को पता है कि बिहार में शराब कौन बेच रहा है और कौन पी रहा है.

“अगर किसी थानेदार को यह पता नहीं तो वह अपने पद पर रहने लायक नहीं है. बिना थाना की जानकारी के पत्ता भी नहीं हिल सकता, कोई माई का लाल एक बोतल दारू नहीं बेच सकता.”

तेजस्वी यादव ने पुलिस महानिदेशक के इस बयान के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया,और बिहार के मुख्यमंत्री देश में शराबबंदी की बात करते हैं? नीतीश की कथित बंदी ने राजस्व पर चोट करते हुए बिहार में माफिया के लिए एक समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी कर दी है.’

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने पुलिस महानिदेशक के इस बयान पर कहा कि "कुछ पुलिसकर्मी शराब की बिक्री में शामिल हैं. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. हालांकि, सभी पुलिसकर्मियों पर सार्वजनिक रूप से सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Feb 2020,08:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT