Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाःलालू के करीबी MLA के घर IT का छापा, एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल

Qपटनाःलालू के करीबी MLA के घर IT का छापा, एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Published:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

लालू के करीबी MLA के ठिकानों पर IT के छापे

आरजेडी चीफ लालू यादव के करीबी और सुरसंड से आरजेडी विधायक सैयद अबु दोजाना के पटना स्थित घर, ऑफिस सहित कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने विधायक के पटना के फुलवारीशरीफ स्थित आवास, दानापुर और एस पी वर्मा रोड स्थित ऑफिस में एक साथ छापे मारे. आयकर विभाग के अधिकारी हालांकि अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.

दोजाना की पहचान एक बड़े बिल्डर के तौर पर है. दोजाना की कंपनी ही आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव की पटना स्थित विवादित जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल का निर्माण करा रही थी. इस जमीन को लेकर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है, साथ ही बाद में जांच एजेंसियों द्वारा इस जमीन को जब्त कर लिया गया है.

Qफिल्मी: सैफ की फिल्म ‘बाजार’ का ट्रेलर रिलीज,कपिल शर्मा की वापसी

स्कूली बच्चों ने फुटपाथ पर गुजारी रात, जांच के आदेश

बिहार में शिक्षा विभाग में लापरवाही का एक और नमूना सामने आया है, जहां एक स्कूल के करीब 50 स्टूडेंट्स को सड़क किनारे फुटपाथ पर रात गुजारनी पड़ी. हालांकि, उनके टीचर भी उनके साथ थे. यह पूरा मामला मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना से जुड़ा है, जिसके तहत पूर्वी चंपारण जिले के एक स्कूल के बच्चे मंगलवार को पटना घूमने पहुंचे थे.

पूर्वी चंपारण जिला शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "कोटवा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के करीब 50 बच्चों को स्कूल की तरफ से मंगलवार को पटना घूमाने लाया गया था. इस दौरान रात हो गई और बच्चों को पटना में ही रहना पड़ा."

ऐसे हालात में सभी बच्चों को सड़क किनारे पटना संजय गांधी जैविक उद्यान के मेन गेट के सामने खाली स्थान पर सुला दिया गया. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बुधवार को पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रजेश ठाकुर की जमानत याचिका पर CBI को पार्टी बनाने का आदेश

मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप केस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की जमानत अर्जी में सीबीआई को पार्टी बनाने का आदेश पटना हाईकोर्ट ने आवेदक के वकील को दिया है. जस्टिस सुधीर सिंह ने मामले पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने इस केस में पार्टी नहीं बनाये जाने पर आपत्ति उठाई.

सीबीआई के वकील संजय कुमार सिन्हा ने कोर्ट को बताया कि इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया है. ऐसे में इस केस में सीबीआई को पार्टी बनाना अनिवार्य है. वहीं आवेदक के वकील अजय ठाकुर का कहना था कि आवेदक की जमानत अर्जी काफी पहले दायर की गई थी. उस समय राज्य पुलिस केस की जांच कर रही थी.

उन्होंने कोर्ट को बताया कि राज्य पुलिस ने इस केस में आरोप पत्र तक दायर कर दिया है. कोर्ट ने आवेदक के हर दलील को नामंजूर करते हुए आवेदक के वकील को सीबीआई को पार्टी बनाने और जमानत अर्जी की प्रति देने का आदेश दिया. साथ ही मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 10 अक्टूबर तय की.

पटना एयरपोर्ट पर बनेगा नया टर्मिनल

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के प्रपोजल को मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय आर्थिक समिति में स्वीकृत प्रस्ताव के तहत 1,216.90 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से वहां नया घरेलू टर्मिनल भवन बनाया जाएगा.

नया टर्मिनल भवन 65,155 वर्ग मीटर का होगा. इससे पटना एयरपोर्ट से सालाना 45 लाख यात्रियों का आना-जाना आसान हो जाएगा. एयरपोर्ट पर इस समय जो सुविधा है, उसमें सालाना 7 लाख यात्रियों ही आसानी से आ जा सकते हैं. पटना एयरपोर्ट पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख हवाई अड्डों में एक है. एयरपोर्ट का वर्तमान टर्मिनल भवन दो मंजिला पुराना ढांचा है और इसका उपयोग क्षमता से चार गुणा अधिक किया जा रहा है.

(इनपुटः हिन्दुस्तान)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT