advertisement
बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में जहां एक ओर सीट बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बनी है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच, पार्टी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को छात्र आरजेडी के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया. तेजप्रताप ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्मेलन बुलाया था. कहा गया कि वे लोकसभा चुनाव में अपनी ओर से दो सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने चाहते हैं, जिसकी वे यहां घोषणा करेंगे. इसके बाद यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दिया गया. इसके कुछ ही देर बाद तेजप्रताप ने छात्र आरजेडी के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वैसे, यह पहला मौका नहीं है कि तेजप्रताप की नाराजगी सार्वजनिक हुई है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी गुरुवार को अपने पूर्व निर्धारित प्रचार अभियान को रद्द कर दिया. हालांकि इस मामले में कोई भी आरजेडी नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं.
बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. वह 6 अप्रैल को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे. कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने एक ट्वीट कर कहा, "बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे."
सिन्हा शायद पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे. वह पहले से ही कहते रहे हैं कि 'सिचुएशन जो भी हो, लोकेशन वही होगा'. बीजेपी ने इस बार उन्हें टिकट न देकर इस सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतारा है.
अभिनेता से राजनेता बने सिन्हा प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कार्यशैली के आलोचक रहे हैं और दोनों पर देश को तानाशाह की तरह चलाने का आरोप लगाया है. वह देश के विभिन्न हिस्सों में रैलियों को संबोधित करते रहे हैं. वह कहते रहे हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में लोकशाही थी, जबकि मोदी सरकार में 'तानाशाही' है. उन्होंने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और शांता कुमार से सहमति लिए बिना उनका टिकट काट दिए जाने पर भी बीजेपी नेतृत्व की आलोचना की थी.
मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव-2019 के लिए मधेपुरा लोकसभा सीट से पर्चा भरा. इस बार वह अपनी पार्टी के चुनाव-चिन्ह 'हॉकी स्टिक और बॉल' पर चुनाव लड़ेंगे. नामांकन-पत्र भरने से पहले पप्पू यादव ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया. उनकी पत्नी और सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने उनको विजय तिलक लगाकर चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने की कामना की.
उन्होंने कहा, "पांच साल मैंने क्षेत्र की सेवा की है. इस दौरान इलाके के हर गली से 500 से बार ज्यादा गुजरा हूं. मैंने सदन से सड़क तक मधेपुरा और सहरसा की जनता के लिए संघर्ष किया है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि यहां की जनता अपने बेटे को आशीर्वाद देगी और बाहर से आए लोगों को बाहर ही रखने का काम करेगी."
सशस्त्र नक्सलियों ने बिहार के गया जिले में बीजेपी के पूर्व विधान परिषद सदस्य के घर को डायनामाइट विस्फोट से उड़ा दिया. हालांकि, इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. नक्सलियों ने अनुज कुमार सिंह के बोधिबीघा स्थित घर पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने विस्फोट के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल किया.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, प्रतिबंधित वाम शाखा के कार्यकर्ताओं ने घर को खाली करने का आदेश देने से पहले सिंह के एक करीबी रिश्तेदार की पिटाई की. डुमरिया पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी धर्मेद्र कुमार ने कहा, "घर को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है." गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
(इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें - Qलखनऊ:2022 पर प्रियंका की नजर,ऑक्सीजन सिलिंडर ब्लास्ट में 6 की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)