ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:2022 पर प्रियंका की नजर,ऑक्सीजन सिलिंडर ब्लास्ट में 6 की मौत

Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Updated
राज्य
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हमारी नजर उत्तर प्रदेश के 2022 के चुनाव पर है : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन मीटिंग शुरू करने से कुछ ही घंटों पहले कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने को कहा. प्रियंका गांधी तीन दिन के चुनावी दौरे पर उत्तर प्रदेश में हैं.

इससे पहले प्रियंका ने अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज के पास एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं से सवाल पूछकर उनको हैरान कर दिया. उन्होंने पार्टी के एक कार्यकर्ता से पूछा, "क्या आप चुनाव की तैयारी कर रहे हैं? मैं 2019 की नहीं, बल्कि 2022 की बात कर रही हूं."

उनके इस बयान से प्रदेश के लिए कांग्रेस की योजना और प्रियंका को वहां लाने की वजह का संकेत मिलता है. राहुल गांधी ने उनको 23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी नियुक्त करने के बाद मीडिया से कहा था, "उन्हें यहां चार महीने के लिए नहीं भेजा गया है. उनको यहां बड़ी योजना के साथ भेजा गया है. हम न सिर्फ 2019 में बीजेपी को शिकस्त देंगे, बल्कि 2022 का चुनाव जीतेंगे."

बता दें कि कांग्रेस को 2017 में अमेठी के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में हार मिली थी. चार सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जौनपुर में ऑक्सीजन सिलिंडर फटा, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि हादसे में छह लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. घटना कैसे हुई अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. शासन स्तर से मृतकों और घायलों को मदद की जाएगी.

उन्होंने बताया कि घटना जौनपुर के जगदीशपट्टी की है. प्रेम प्रकाश सिंह मोहल्ले में किराए के मकान में सिंह ऑक्सीजन गैस एजेंसी नाम से एजेंसी चलाता था. वह वाराणसी से ऑक्सीजन सिलिंडर लाकर यहीं से शहर के अस्पतालों में सप्लाई करता था.

एजेंसी में जोरदार धमाका हुआ और धमाके में दो मंजिला मकान ढह गया. एजेंसी के सामने हाईवे से गुजर रहे राहगीर भी धमाके की चपेट में आने से घायल हो गए. जेसीबी और पुलिस फोर्स की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू हुआ. मलबे से छह लोगों के शव निकाले गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

0

SP के संभल जिला अध्यक्ष ने जया प्रदा पर की अभद्र टिप्पणी

समाजवादी पार्टी के संभल जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि "जया प्रदा के रामपुर आने पर यहां रातें रंगीन होने लगेंगी. मुझे डर है कि मेरे क्षेत्र के लोग यहां शामें रंगीन करने न आ जाएं. मुझे अपने इलाके का ध्यान रखना होगा." उन्होंने कहा, "रामपुर के लोग बहुत अच्छे हैं, सूझबूझ वाले हैं. आजम खां ने यहां बहुत काम कराए हैं. रामपुर के लोग समाजवादी पार्टी को वोट देंगे. लेकिन वे अब मजे लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. शाम होते ही वह कहेंगे कि मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दो, फिर मेरी चाल देख लो."

फिरोज ने कहा, "हम लोग पहले भी उनकी रातें यहां पर देख चुके हैं. लंबा समय हो चुका है उनको देखे हुए." उन्होंने आगे कहा, "मैं एक दिन बस से जा रहा था, उस दौरान उनका काफिला भी वहां से गुजर रहा था तो जाम लग गया. मैंने बस से उतरकर उन्हें देखने की कोशिश की. मुझे लगा कि कहीं जाम खुलवाने के लिए ठुमका ना लगा दें."

एसपी-बीएसपी गठबंधन ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां को रामपुर से प्रत्याशी बनाया है. वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हैं. फिरोज खान उनके करीबी माने जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SP ने घोषित किए और 5 प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी. पार्टी ने पांच प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. एसपी ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से नासिर कुरैशी, बरेली से पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, उन्नाव से पूजा पाल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, झांसी से श्याम सुंदर सिंह यादव और कुशीनगर से नथुनी प्रसाद कुशवाहा को टिकट दिया है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. एसपी 37 और बीएसपी 38 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी, जबकि गठबंधन अमेठी और रायबरेली में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला टीचर ने क्लास रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां थाने के छिबांव गांव की प्राथमिक पाठशाला में तैनात एक शिक्षिका ने गुरुवार को स्कूल के क्लास रूम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी एएसपी ने दी. अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि मूल रूप से झांसी जिले की रहने वाली शिक्षिका शबनम (33) जिले में गिरवां थाने के छिबांव गांव की प्राथमिक पाठशाला में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थी. गुरुवार को उसने क्लास रूम में उस समय फांसी लगा ली, जब बच्चे दोपहर का भोजन खाने क्लास रूम से बाहर गए थे.

अन्य अध्यापक कमरे का दरवाजा तोड़कर शिक्षिका को फंदे से नीचे उतारकर उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया

उन्होंने बताया कि इस शिक्षिका ने तीन साल पहले अनिकेत कुशवाहा (24) से लव मैरेज की थी. कुछ महीने पहले दोनों ने आपसी रजामंदी से अदालत में तलाक की अर्जी भी दाखिल की थी. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - Qपटना: तेज प्रताप का इस्तीफा, पूर्व MLC का घर डायनामाइट से उड़ाया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×