advertisement
सुपर 30 संस्थान से 26 स्टूडेंट्स ने इस साल आईआईटी-जेईई में सफलता हासिल की है. आनंद कुमार ने 2002 में संस्थान की शुरुआत की थी. जेईई परीक्षा के लिए कमजोर तबके के 30 प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा दी जाती है.
कमजोर बैकग्राउंड से आने वाले 26 छात्रों ने इस साल जेईई परीक्षा पास की है. पिछले 16 साल में संस्थान के करीब 500 छात्रों ने आईआईटी के लिए परीक्षा में सफलता हासिल की है. आनंद कुमार अपने अभियान को देश भर के छात्रों तक ले जाने की योजना बना रहे हैं.
बिहार में विपक्षी पार्टी आरजेडी ने बीजेपी की सहयोगी आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया. उपेंद्र कुशवाहा हाल ही में यहां एनडीए की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जेडीयू के साथ मिलकर आरएलएसपी को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया.
दो दिन पहले तेजस्वी ने कहा था कि नेता के तौर पर नीतीश कुमार से ज्यादा जनाधार कुशवाहा का है. मांझी ने शुक्रवार को कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. हालांकि, आरएलएसपी ने महागठबंधन में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है.
आरजेडी के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को अपने बड़े भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव से किसी तरह के मनमुटाव से इनकार किया. तेज प्रताप के एक ट्वीट के बाद उनकी आरजेडी में 'उपेक्षा और दरकिनार' किए जाने की बात कहे जाने की खबर में मीडिया में आ रही थी.
हालांकि तेजस्वी ने कहा, "तेज प्रताप सिर्फ मेरे बड़े भाई नहीं, वह मेरे मार्गदर्शक भी हैं. हमारे बीच मनमुटाव जैसी कोई बात नहीं है." तेज प्रताप के बयान से हुए नुकसान की भरपाई के लिए तेजस्वी ने कहा कि जो कुछ भी मेरे बड़े भाई ने कहा है, वह पार्टी के हित में है और इससे आरजेडी को मजबूत करने में मदद मिलेगी. तेज प्रताप ने शनिवार को कहा था कि पार्टी में कुछ लोग उनकी नहीं सुन रहे हैं और उन्होंने अपने और छोटे भाई तेजस्वी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने वाले आरजेडी के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- इमोशनल तेजस्वी ने लालू यादव को कहा- हैप्पी बर्थडे, पापा !
राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद नीतीश सरकार अब 'खैनी' (तंबाकू) पर रोक लगाने पर विचार कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कई बीमारियों के लिए जिम्मेदार 'खैनी' पर रोक लगाने के लिए हस्तक्षेप करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा गया है.
उन्होंने कहा कि पान मसाला और गुटखा पहले से ही राज्य में प्रतिबंधित हैं और राज्य में हर पांचवें व्यक्ति के खैनी का आदी होने के मद्देनजर इस पर भी प्रहार किए जाने की जरूरत है. नीतीश सरकार के खैनी पर प्रतिबंध लगाने के विचार की कुछ विपक्षी नेताओं ने आलोचना की है. विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि इस तरह के प्रतिबंध को लागू करने से तंबाकू व्यापार में लगे हजारों लोगों को रोजगार से वंचित कर दिया जाएगा.
बिहार में शराब के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करने के मकसद से राज्य सरकार की तेलंगाना से 20 विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्ते को लाने की योजना है. ये सूंघ कर शराब का पता लगायेंगे . बिहार के सीआईडी के अपर पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि तेलंगाना के आईआईटीए में 20 ऐसे पिल्लों को प्रशिक्षित करवाकर बिहार लाया जाएगा जो शराब के अवैध भंडारण को सूंघकर पता लगा लेंगे.
उन्होंने कहा कि विस्फटकों को सूंघकर उनकी पहचान किए जाने के तर्ज पर शराब के भंडारण को सूंघकर पता लगा सकने वाले कुत्ते तैयार किए जाने के लिए सेना के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों से भी संपर्क साधा गया, पर ऐसे कुत्ते उपलब्ध नहीं हो पाए. उन्होंने बताया कि शराब की गंध को सूंघकर पहचान कर पाने वाले ऐसे 20 प्रशिक्षित कुत्तों को बिहार के चारों पुलिस जोन पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में वितरित किया जाएगा.
(इनपुटः PTI और IANS)
ये भी पढ़ें- नागपुर में जो नहीं हुआ: लेकिन काश, ऐसा हुआ होता!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)