Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना:तेजस्वी की रैली पर बीजेपी का वार, ‘पुलवामा का बदला पूरा’

Q पटना:तेजस्वी की रैली पर बीजेपी का वार, ‘पुलवामा का बदला पूरा’

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
i
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
(फोटो:Altered By Quint Hindi)

advertisement

तेजस्वी ने शुरू किया 'बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ'

बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने 'बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ' रैली शरू की है. इस मांग के साथ वह पूरे बिहार में जगह-जगह पर जनसभा करेंगे. तेजस्वी इसके जरिये लोगों का ध्यान बेरोजगारी और आरक्षण जैसे मुद्दें उठाएंगे.

इसी रैली के सिलसिले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचे. उन्होंने इस रैली में शामिल होने के लिए लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने झूठे वादे से किसनों और युवाओं को ठगने का काम किया है.

तेजस्वी बेरोजगार हैं: मंगल पांडे

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की 'बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ' रैली पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगार हैं, इसलिए वे ऐसी यात्रा के नाम पर जगह-जगह घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन बहुत जल्द बिखरने वाला है.

जहानाबाद जिले के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगल पांडे ने कहा कि चुनाव से पहले ही महागठबंधन के कई सदस्य छोड़कर अलग हो जाएंगे.

बिजली उपभोक्ताओं को 25 हजार करोड़ का अनुदान

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल प्रमुख नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के विद्युत् भवन में ऊर्जा विभाग के लिए 1006.95 करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया.

इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने ऑडिटोरियम, कम्युनिटी हॉल और नौ विद्युत शक्ति उपकेंद्र के काम का शुभारंभ किया. साथ ही 15 विद्युत शक्ति उपकेंद्र, पांच प्रमंडलीय कंट्रोल रूम सहित बिजली विभाग के विभिन्न कार्यालयों में 238 शौचालयों का उद्घाटन किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलवामा का बदला पूरा: सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भारतीय वायुसेना को पाकिस्तान के खिलाफ किए गए हवाई हमले के लिए बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के बाद भारत ने पुलवामा हमले का बदला ले लिया है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जो आग आपके दिल में लगी है, वही आग मेरे दिल में लगी है. वीर जवानों का बलिदान हम नहीं सहेंगे. आज भारतीय वायु सेना की पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई पर पूरा देश जश्न मना रहा है.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पुलवामा में हुए जवानों के साथ आत्मघाती हमला का आज भारतीय वायु सेना ने बदला ले लिया है. पाकिस्तान में घुसकर हमारी सेना ने आतंकवादियों का खात्मा किया है.

पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर RLSP ने ठोका दावा

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में अभी लोकसभा 2019 के चुनाव को लेकर सीटों पर कोई तालमेल की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गयी है, मगर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता माधव आनंद ने पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर अभी से अपना दावा ठोक दिया है.

माधव आनंद मंगलवार को मोतिहारी स्थित नरसिंह बाबा के दरबार में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा की.

इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अपने दावे की जानकारी दी. साथ ही आनंद ने ये भी बताया कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस सीट पर उनका दावा पार्टी आलाकमान के दिशानिर्देश पर हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT