Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: विधान पार्षदों को मिले सरकारी आवास, बैंक से 55 लाख की लूट

Qपटना: विधान पार्षदों को मिले सरकारी आवास, बैंक से 55 लाख की लूट

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
i
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
(फोटो:PTI/IANS)

advertisement

55 विधान पार्षदों को नीतीश कुमार ने सौंपी चाबियां

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद के 55 सदस्यों को उनके लिए पटना में बने डुप्लेक्स की चाबियां सौंप दी. नीतीश कुमार ने एक समारोह में विधायक आवासन योजना के तहत विधान पार्षद आवास के शिलापट्ट का अनावरण किया. इस अवसर पर नवनिर्मित भवनों का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किया.

इस कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भवन निर्माण विभाग के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुन यूसुफ मौजूद रहे.

भवन निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में विधायकों को डुप्लेक्स सौंपे जाएंगे. भवन निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि विधायक आवासन ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के तहत करीब 18. 56 एकड़ में 75 डुप्लेक्स करीब 450.32 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने थे. इनमें से अब तक 55 डुप्लेक्सों का निर्मण कार्य पूरा हो चुका है, और शेष डुप्लेक्सों का अगले साल मई, जून तक निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है.

बिहार के विकास को बिल गेट्स भी कर रहे महसूस

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में एनडीए सरकार ने विकास में तेजी लाकर लोगों को गरीबी और बीमारी से लड़ने की जो ताकत दी, उसे बिल गेट्स जैसे सफल लोग महसूस कर रहे हैं.

सुशील मोदी ने ट्वीट किया ‘‘बिहार में एनडीए सरकार ने विकास में तेजी लाकर लोगों को गरीबी और बीमारी से लड़ने की जो ताकत दी, उसे बिल गेट्स जैसे सफल लोग महसूस कर रहे हैं. बिल गेट्स ने माना कि शिशु मृत्यु दर कम करने तथा कालाजार और टीबी जैसे रोगों के उन्मूलन में बिहार ने अच्छी प्रगति की है. जिन लोगों ने तेल पिलावन रैली और गरीब रैला करते हुए राज किया, उन्होंने आम आदमी को बीमारी से बचाने के लिए कुछ नहीं किया.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकारी इंजीनियर 16 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिहार विजिलांस विभाग ने पटना में एक सरकारी इंजीनियर को 16 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. विजिलांस विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने कटिहार के पथ निर्माण विभाग में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत अरविंद कुमार को उनके पटना वाले घर से 16 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

इंजीनियर अरविंद कुमार ने 83 करोड़ रुपये लागत के एक प्रोजेक्ट का काम देने के एवज में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से 83 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. कंपनी ने इसकी सूचना विजिलांस विभाग को दे दी. कंपनी के कर्मचारी कि ओर से सोमवार को रिश्वत के रूप में पहली किस्त के रूप में 16 लाख रुपये दिया जा रहा था, इसी दौरान विजिलांस विभाग की एक टीम ने उसके घर पर धावा बोला और इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

भोजपुर के बैंक से 55 लाख रुपये की लूट

भोजपुर जिले के नवादा में हथियारबंद अपराधियों ने एक बैंक से करीब 55 लाख रुपये लूट लिए और उसके बाद वहां से फरार हो गए. इस क्रम में लुटेरों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाजार समिति के पास स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अचानक अपराधियों ने धावा बोल दिया और ग्राहकों की ओर से काउंटर में जमा करने आए और रखे सारे पैसे लूट लिए. इस दौरान लुटेरों ने ग्राहकों और बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की. चश्मदीदों के मुताबिक, लुटरों की संख्या 6-7 थी, जिसमें से 3 बैंक के अंदर घुस गए थे.

नवादा के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, लुटेरों के हाथ 50-55 लाख रुपये की राशि लगी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT