Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: RJD नेता सिद्दीकी से मिले नीतीश, तेजप्रताप का नया अवतार

Q पटना: RJD नेता सिद्दीकी से मिले नीतीश, तेजप्रताप का नया अवतार

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
i
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

नीतीश के अब्दुल बारी सिद्दीकी से मिलने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ी

सीएम नीतीश का आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी से मुलाकात करना बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरभंगा में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेने के दौरान नीतीश कुमार आरजेडी नेता सिद्दीकी के घर पहुंचे थे. अब इस पर बीजेपी नेता सीपी ठाकुर और सिद्दीकी के बयान सामने आए हैं. बीजेपी के दो बड़े नेता बीते दो दिन ये बात कह चुके हैं कि नीतीश ही विधानसभा चुनाव में उनके नेता होंगे.

बीजेपी के सीनियर नेता सीपी ठाकुर ने कहा है कि सिद्दीकी पुराने नेता हैं, उनसे नीतीश कुमार क्यों नहीं मिल सकते. साथ ही सीपी ठाकुर ने ये भी कहा कि अगले में चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.

वहीं मुलाकात के बाद सिद्दीकी ने कहा, ‘‘हमलोगों ने तो उन्हें कंधे पर लेकर मुख्यमंत्री बनाया था. दूसरी बात है कि जब हम किसी पद पर हों और जलील होते रहें, तो उससे अच्छा है कि हम पद को छोड़ दें. जलील नहीं होना चाहिए.’’

इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ये कहा था कि 2020 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे.

तेजप्रताप बने प्रचंड शिवभक्त, तस्वीरें वायरल

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव कई वजहों से सुर्खियों में बने रहते हैं. अभी सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में तेजप्रताप भगवान शिव के भक्त के रूप में नजर आए हैैं.

तेज प्रताप ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में तेजप्रताप भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर रहे हैं. वह अपने पूरे शरीर पर सफेद धोती लपेटे हुए दिख रहे हैं. साथ ही शरीर में चंदन भी लगाए हुए हैं.

इससे पहले तेजप्रताप वृंदावन में कृष्ण की तरह बांसुरी बजाते नजर आए थे. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पप्पू यादव ने कहा- भ्रष्ट सरकारों के खिलाफ हूं, इसलिए वापस हुई सुरक्षा

गृह मंत्रालय ने जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती करने का फैसला किया गया है. पप्पू यादव की सुरक्षा को घटाकर वाई (Y) कर दिया गया है. इसे लेकर पप्पू ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

पप्पू यादव ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी सुरक्षा बिहार की अवाम और युवा करेंगे. उनके लिए ही जीता-मरता हूं, मेरे खून का एक-एक कतरा बिहार के अवाम,गरीब,पीड़ित की सेवा में कुर्बान. सच कड़वा होता है. मैं जन-जन के हक की लड़ाई माफिया,दलाल,अपराधी परस्त भ्रष्ट सरकार से लड़ रहा हूं, यह कितना बर्दाश्त करते! CRPF सुरक्षा हटा लिया.’’

बता दें कि गृह मंत्रालय ने सिर्फ पप्पू यादव की सुरक्ष में कटौती नहीं की है, बल्कि चिराग पासवान, अखिलेश यादव, लालू यादव, यूपी के मंत्री सुरेश राणा समेत कइयों की सुरक्षा में कटौती की है.

बिहार में डायन बताकर बुजुर्ग महिला की पीटकर हत्या

बिहार के नवादा जिले में गांव के ही लोगों ने 50 साल उम्र की एक महिला को डायन बताकर कथित रूप से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि मारी गई महिला के बेटे ने एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि गांव के कई लोग उसकी मां को डायन मानते थे. बाद में गांव के ही कई लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मां की मौत हो गई.

थाना प्रभारी ने कहा, "मृतका के बेटे के लिखित बयान पर गोविंदपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."

(इनपुट आईएएनएस, भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT