मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना:लड़कियों की शिक्षा पर नीतीश का फोकस, तेजस्वी के केक पर बवाल

Q पटना:लड़कियों की शिक्षा पर नीतीश का फोकस, तेजस्वी के केक पर बवाल

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
i
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
(फोटो: PTI)

advertisement

साइकिल ने बदली बिहार में लड़कियों की शिक्षा की हालत: सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि बिहार में सरकार की ओर से साइकिल बांटने की वजह से लड़कियों की शिक्षा का स्तर बढ़ा है. सीएम नीतीश ने कहा कि उन्होंने 14 साल पहले जब बिहार का कार्यभार संभाला था, तो शिक्षा की स्थिति बहुत खराब थी. पोशाक योजना की शुरुआत की और इसका फायदा दिखने लगा. हाईस्कूल में छात्राओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए साइकिल योजना की शुरुआत की. इस योजना से न सिर्फ लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ा, बल्कि समाज की सोच और मानसिकता भी बदली. आज आलम यह है कि हाई स्कूलों में बच्चे-बच्चियों की संख्या बराबर हो गई है.

सीएम नीतीश ने कहा कि अप्रैल, 2020 से राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में 9वीं की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. हर दस साल पर बिहार की आबादी 24 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. इसी दर को कम करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में प्लस टू तक की पढ़ाई की सुविधा बहाल की जा रही है.

तेजस्वी का केक बना मुद्दा

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में अपना 30वां जन्मदिन मनाया है. इस दौरान एक विमान में उनके शाही अंदाज में जन्मदिन मनाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तेजस्वी विराधियों के निशाने पर आ गए हैं. विमान में तेजस्वी के जन्मदिन मनाने की तस्वीरें कहां और कब की हैं, इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है, लेकिन इसे लेकर बिहार की सियासत गरम हो गई है.

वायरल हो रही तस्वीर में तेजस्वी केक काटते नजर आ रहे है, इस तस्वीर के वायरल होने के बाद बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि ये तस्वीरें उनकी समाजवाद विरासत की पोल खोल रहा है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी कहा कि लालू प्रसाद ने तेजस्वी को राजनीतिक विरासत की चाबी सौंप दी, यह अलग बात है कि वे इसे संभाल नहीं पा रहे है. उन्होंने कहा कि इन तस्वीरों को देखने के बाद सभी लोग उनकी राजनीति समझ गए होंगे.

आरजेडी, तेजस्वी के बचाव में उतार आई है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि उपचुनाव के परिणाम के बाद विरोधियों को 'तेजस्वीफोबिया' हो गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जय करोल बने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस

जस्टिस संजय करोल ने सोमवार को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली. बिहार के गवर्नर फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई.

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, हाईकोर्ट के कई सारे अन्य जजों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. करोल इसके पहले त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे. पटना हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस का ट्रांसफर मद्रास हाईकोर्ट किया गया है.

मौलाना पर दुष्कर्म का आरोप, नाबालिग पीड़िता बनी मां

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना की एक नाबालिग ने एक मौलाना और एक युवक पर कई महीनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि गांव में बैठी पंचायत ने भी अब बच्चे को बेच देने का फैसला सुना दिया है.

मुजफ्फरपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की का आरोप है कि गांव की ही एक मस्जिद में रहने वाले एक मौलाना ने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद हत्या और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर करीब दो महीने तक यह सिलसिला चलता रहा.

वहीं पीड़िता ने ये आरोप भी लगाया है कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई, जिसका पता गांव के ही एक युवक मोहम्मद शोएब को लग गया. इसके बाद उसने भी डरा धमकाकर दुष्कर्म करना प्रारंभ कर दिया.

जब परिवार वालों को इसका पता चल गया और पीड़िता ने पूरी कहानी बताई. इसी दौरान पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया. पीड़िता के बयान पर मुजफ्फरपुर महिला थाना में कुछ दिनों पहले एक एफआईआर दर्ज कर ली गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि इस दौरान गांव में इस मामले को लेकर कई बार पंचायत बैठी. पंचायत ने पीड़िता को बच्चे को बेच देने का फरमान सुनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT