Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: PM मोदी ने नीतीश से की बात, लालू ने ली सुशील मोदी की चुटकी

Q पटना: PM मोदी ने नीतीश से की बात, लालू ने ली सुशील मोदी की चुटकी

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

पीएम मोदी ने बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से बात कर बिहार में आई बाढ़ की स्थिति का जाजया लिया. साथ ही प्रधानमंत्री ने सीएम से हर संभव मदद करने की बात भी कही है. पीएम ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. पीएम मोदी ने लिखा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बिहार में आई बाढ़ पर बात की. एजेंसियां, स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहीं हैं. केंद्र हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है.’

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने पटना शहर और उसके आसपास के प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया था.

बाढ़ से बचकर निकले सुशील मोदी पर लालू-तेजस्वी के निशाने पर

पटना में तीन दिन से बाढ़ के कारण बीजेपी नेता सुशील मोदी घर में फंसे हुए थे. उनको जब घर से बचाकर निकाला गया उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तैरने लगी. जिस पर आरजेडी सुप्रीमो ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया, ‘‘विपक्ष को गाली दे-देकर बिहार में इतना विकास कर दिए है कि अब सुशील अपने और नीतीश के 15 बरस के ‘विकास’ के साथ सड़क पर खड़ा है. गरीबों का घर उजाड़ने वाले आज खुद रोड पर आ गए. भगवान के घर देर है अंधेर नहीं.’’

यही नहीं सुशील मोदी की इस फोटो पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तंज कसते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘‘बिहार की त्रासदी इस तस्वीर में है. पटनावासियों ने 35 सालों से सुशील मोदी और उनकी पार्टी को सभी चुनावों में जिताया है. ये खुद 15 साल से सरकार में नगर विकास मंत्री रहे है. अगर इन्होंने सीवर सिस्टम का फंड भ्रष्टाचार में बहाने की बजाय काम में लगाया होता तो आज इस अवस्था में ना होते.’’

बाढ़ के कारण घर में फंसे थे सुशील मोदी और शारदा सिन्हा, NDRF ने किया रेस्क्यू

पटना में बाढ़ की वजह से 3 दिन घर में फंसे सुशील मोदी और लोकगायिका शारदा सिन्हा को एनडीआरएफ की टीम ने बचाकर बाहर निकाला. शारदा सिन्हा ने तो सोशल मीडिया पर गुहार लगाई कि वो फंसी हुई हैं और उनको बचाया जाए.

उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात तक नहीं की लेकिन इस क्रम में उनकी पत्नी ने पत्रकारों को ही नसीहत दे दी, "लोगों को पानी पिलाइए."

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई थी. सिन्हा ने अपने फेसबुक पर सोमवार को लिखा,

‘‘राजेंद्रनगर में अपने घर में पानी में फंसी हुई हूं. मदद नहीं मिल पा रही है. एनडीआरएफ की राफ्ट तक भी पहुंचना असंभव है. पानी से गंध आ रही है. काश, भारत में एयरलिफ्ट की सुविधा होती. कोई रास्ता है तो बताएं.’’

इसके बाद एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उनके घर में पानी भरा हुआ नजर आ रहा है और वो स्थिति के बारे में बता रही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार उपचुनाव के लिए 55 लोगों ने किया नामांकन

बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसी क्रम में नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 30 सितंबर तक कुल 55 प्रत्याशियों ने नामंकन पत्र दाखिल किए. समस्तीपुर लोकसभा सीट एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान का हाल ही में निधन होने की वजह से खाली हुई है. वहीं नाथनगर, किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा और बेलहर विधानसभा सीट यहां के विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर खाली हुई थीं.

रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज ने समस्तीपुर (आरक्षित) सीट से एलजेपी के टिकट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीजेपी की ओर से मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट किशनगंज से 37 साल की स्वीटी सिंह ने नामांकन भरा.

बिहार की विपक्षी महागठबंधन में आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण उसके घटक दल नाथनगर और सिमारी बख्तियारपुर में एक—दूसरे के आमने सामने होंगे.

राहत सामग्री बांटने के लिए बाढ़ के पानी में उतरे पप्पू यादव

बाढ़ से बेहाल हुए पटना में राहत सामग्री बांटने के लिए पप्पू यादव ट्रैक्टर लेकर ही राहत सामग्री बांटने पहुंच गए. इसे मौके का राजनीतिक फायदा उठाने का एक कदम बताया जा रहा है लेकिन पप्पू यादव ने कहा, ‘‘हम भीषण आपदा की स्थिति में पटना के सभी नागरिकों के साथ हैं. आज लोगों की मदद करने की जरूरत है, इसलिए हम पूरे देश की जनता से अपील करते हैं कि वे मदद के लिए आगे आएं. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.’’

“यहां जब मॉनसून आता है, तब सीवरेज का काम शुरू होता है. बाढ़ आती है, तब नीतीश कुमार को फरक्का की याद आती है. जब नेपाल पानी छोड़ता है, तब हवाई सर्वेक्षण को निकलते हैं. मगर, कभी इन समस्याओं स्थायी समाधान का प्रयास 15 सालों में नहीं किया. आज जब पटना में लोग डूबे, बाहर से आने वाले बच्चे बर्बाद हो गए, करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ, तब कहते हैं कि सब्र करो.”
पप्पू यादव

सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए कि हर बार वह अपनी नाकामियों को प्राकृतिक आपदा बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT