Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पटना में बंद मॉल से बिना बिल सामान लाई बिहार पुलिस, मालिक ने लगाया चोरी का आरोप

पटना में बंद मॉल से बिना बिल सामान लाई बिहार पुलिस, मालिक ने लगाया चोरी का आरोप

Patna: जिस वक्त पुलिसवाले यह सामान ले जा रहे थे, उस वक्त बिल्डिंग मालिक वहीं मौजूद थे.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>पटना: बंद मॉल से बिना बिल के सामान लाई पुलिस, मॉल के मालिक ने लगाया चोरी का आरोप</p></div>
i

पटना: बंद मॉल से बिना बिल के सामान लाई पुलिस, मॉल के मालिक ने लगाया चोरी का आरोप

(क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में बिहार पुलिस (Bihar Police) की एक टीम पर मॉल से सामान चोरी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि पटना में क्राइम कंट्रोल और गश्ती दल से भरी Dial 112 की पुलिस की गाड़ी पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में खड़ी थी. तभी वह देर रात बंद मॉल से गाड़ी में सामान लेकर जाने लगे.

हालांकि, बताया जा रहा है कि मॉल के ओनर और बिल्डिंग मालिक के बीच कुछ विवाद चल रहा था, और जिस वक्त पुलिसकर्मी सामान ले जा रहे थे, उस वक्त बिल्डिंग मालिक वहीं मौजूद था और उनकी मौजूदगी में यह काम किया जा रहा था.

मॉल के ओनर और बिल्डिंग मालिक में क्या विवाद?

जानकारी के मुताबिक, मॉल के ओनर और बिल्डिंग मालिक के बीच पैसे को लेकर आपसी विवाद था. पुलिस की गाड़ी अक्सर इस मॉल के पास ही खड़ी रहती थी. मॉल से Dial 112 की पुलिस ने ड्यूटी के समय बिना बिल का सामान ले लिया, जिस वजह से ही लोगों ने पुलिस पर चोरी करने और सामान ले जाने का आरोप लगाया. जिसके बाद में वीडियो भी वायरल हो गया है.

वायरल हो रहे वीडियो के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

Dial 112 की गाड़ी वहीं पास में खड़ी रहती है और मॉल से पुलिस ने सस्ते दाम में बिना बिलिंग का सामान लिया है.
वैभव शर्मा, एसपी सिटी सेंट्रल

हालांकि एसपी ने यह भी कहा कि यह चोरी का मामला नहीं है, इसकी जांच हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरोपी सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर 

वैभव शर्मा ने आगे कहा कि ड्यूटी के दौरान गाड़ी में 4 पुलिसकर्मी थे, जिसमे एक पीटीसी पदाधिकारी, 2 महिला सिपाही और 1 ड्राइवर था. इन सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है और आगे सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

एसपी सिटी ने कहा कि वायरल वीडियो में महिला सिपाही से बदसुलूकी करने और वीडियो बनाने वाले के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा.

(इनपुट- तनवीर आलम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT