advertisement
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को लेकर ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, प्रशांत किशोर बिजनेसमैन हैं और मार्केटिंग करते हैं. उनको नीतीश कुमार ने नहीं, बल्कि वह खुद नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे. उन्हें पार्टी ऑफर क्यों देगी?
ललन सिंह ने पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार ने उन्हें (पीके) कोई ऑफर दिया था, जिसे प्रशांत किशोर ने ठुकरा दिया, तब ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, "क्या हैं पीके, उन्हें क्यों ऑफर दिया जाएगा, वो बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं."
ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के अंदर रहना होगा तो अनुशासन के साथ. वरना पार्टी में अनुशासन के अलावा कोई जगह नहीं है. इसलिए जेडीयू में जो सर्वदलीय या सर्वसम्मति से निर्णय होता है वह सबको मान्य होता है और इसी को लेकर पार्टी आगे चलती है इस पर पार्टी को जो मानते हैं उन्हीं को पार्टी में जगह मिलती है.
नीतीश कुमार के उतर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर भी ललन सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, "फूलपुर की जनता चाहती है उनका हम सम्मान करते है. लेकिन नीतीश जी लड़ेंगे की नही ये उनको फैसला करना है."
नीतीश कुमार को उतर प्रदेश में कई और सीट से भी चुनाव लड़ने का ऑफ़र आया है इस वक्त हम इस मामले पर ना इकरार करेंगे ना इंकार. लेकिन इतना तय है उतर प्रदेश बड़ा राज्य है
नीतीश कुमार और उनके कभी करीबी रहे प्रशांत किशोर के बीच हाल ही में हुई एक मुलाकात में दोनों के बीच संभावित पुनर्मिलन की अटकलों के साथ राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी.
इससे पहले प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि, "नीतीश कुमार ने कई गठबंधन तोड़े हैं लेकिन वह 'सीएम चेयर' पर बने हुए हैं, फेविकोल को उन्हें 'अपना ब्रांड एंबेसडर' बनाना चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)