advertisement
जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (Juvenile Justice Board) ने पोर्श कार (Porsche Car) से दो बाइक सवार व्यक्ति को कुचलने के आरोपी 17 वर्षीय किशोर की जमानत बुधवार, 22 मई को रद्द कर दी. कोर्ट ने आरोपी को पांच जून तक सुधार गृह में भेज दिया है.
19 मई की सुबह पुणे शहर (Pune) में एक पोर्श कार ने बाइक सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की जान चली गई. पुलिस ने मामले के पड़ताल के बाद जानकारी दी कि कार नशे में धुत नाबालिग द्वारा चलाई जा रही थी. पुलिस ने नाबालिग को बिना लाइसेंस के कार चलाने की इजाजत देने के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.
मामले पर कार्रवाई करते हुए पुणे कोर्ट ने 17 वर्षीय किशोर के पिता विशाल अग्रवाल, जो एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं, को 24 मई तक दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. साथ ही, बार के दो कर्मचारियों, जिसने नाबालिग और उसके दोस्तों को शराब परोसी थी, उनको भी हिरासत में लिया गया है. वहीं घटना के बमुश्किल 15 घंटे बाद नाबालिग को जेजेबी कोर्ट ने जमानत दे दी.
बोर्ड के फैसले के बाद पुणे पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष एक समीक्षा याचिका दायर की, जिसमें किशोर पर वयस्क के रूप में मुकदमा चलाने और उसे रिमांड होम भेजे जाने का आग्रह किया गया था.
जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने रविवार, 19 मई को नाबालिग ड्राइवर को जमानत दे दी थी.
कोर्ट ने जमानत की यह शर्त रखी,
जुवेनाइल बोर्ड ने नाबालिग के माता-पिता को भी निर्देश दिया था कि वह सुनिश्चित करें कि भविष्य में उनका बेटा इस तरह के अपराधों में शामिल न हो. किशोर की काउंसलिंग करवाई जाए. वहीं कोर्ट ने किशोर के माता पिता को नाबालिग को शराब के लत और गलत संगत से दूर रखने की नसीहत दी. नाबालिग को ₹7,500 की जमानत राशि भी अदा करनी थी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बोर्ड के फैसले पर नाराजगी जताई. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा, कोई साधारण बस, ट्रक, ऑटो या कोई ओला और उबर कैब चालक गलती से किसी को मार देता है, तो उसे 10 साल जेल की सजा हो जाती है लेकिन वहीं अगर एक अमीर परिवार का 16 या 17 साल का बेटा शराब के नशे में पॉर्शे गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है, लोगों की हत्या करता है तो उसे एक निबंध लिखने के लिए कहा जाता है.”
राहुल गांधी के वीडियो पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि कांग्रेस नेता का वीडियो, घटना का राजनीतिकरण करने की एक “ओछी कोशिश” है. जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं.
जेजेबी, जिसने पहले नाबालिग को जमानत दी थी, ने उसे बुधवार, 23 मार्च को उसके सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया. नाबालिग बुधवार (22 मई) दोपहर के आसपास अपने परिवार के सदस्यों और वकीलों की एक टीम के साथ जेजेबी के परिसर में आया.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'ऑबजर्वेशन होम' में घटना के समय और बाद में किशोर के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्थिति का पता लगाने के लिए उसका मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाएगा. ब्लड टेस्ट रिपोर्ट भी लंबित है. हम जल्द से जल्द उसे पाने की कोशिश कर रहे हैं.
जेजेबी के फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए किशोर के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि इस आदेश को चुनौती दी जाए या नहीं, हम कल मुवक्किल से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. वकील प्रशांत पाटिल ने बताया कि, पुलिस ने सीसीएल (Child in Conflict with Law) को जमानत मिलने के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर की थी. हमने इस समीक्षा आवेदन के खिलाफ अपनी दलीलें पेश कीं. राज्य ने तर्क दिया कि सीसीएल की सुरक्षा को बाहर खतरा है और इसके लिए उसे सुधार गृह में रखा जाना चाहिए. हमने इसका विरोध किया.
वकील ने आगे बताया, "पुलिस ने जोर देकर कहा कि मामले की जांच चल रही है और इसके लिए सीसीएल को पुनर्वास गृह में रखा जाना चाहिए. हमने तर्क दिया कि जमानत मिलने के बाद सीसीएल को पुनर्वास गृह भेजने के लिए पुलिस आवेदन में संशोधन होना चाहिए था, जो नहीं हुआ."
नाबालिग पर वयस्क की तरह मुकदमा चलाने की पुलिस की याचिका के बारे में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा,
इस बीच, महाराष्ट्र परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने आदेश जारी कर जानकारी दी कि 17 वर्षीय आरोपी को 25 वर्ष की आयु तक ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से प्रतिबंधित किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)