advertisement
गृह मंत्रालय ने 31 मई के बाद फेज में लॉकडाउन खोलने का फैसला लिया है. साथ ही कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया है. लेकिन इस बीच पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पूरे राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन के विस्तार करने की घोषणा की है. इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया.
पंजाब के सीएम अररिंदर सिंह ने राज्य में 4 हफ्तों तक लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा के साथ ये भी कहा कि, राज्य में कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में कुछ और छूट दी गई है. ये छूट केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अधीन दी गई हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, "लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई जाने वाली है. वर्तमान स्थितियों में सबकुछ खोल नहीं सकते हैं क्योंकि कोरोना से अभी निपटना है. उन्होंने आगे कहा,
बता दें कि, पंजाब में कोरोना वायरस से अब तक 2301 लोग संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 48 की मौत हो चुकी है. वहीं, मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,645 हो गई है. अकेले इंदौर में शुक्रवार को 84 नए मरीज़ मिले हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 334 लोगों की जान जा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)