Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केंद्र के रिव्यू में पंजाब की तारीफ, महिलाओं से लेकर बच्चों को मिल रही सुविधाएं

केंद्र के रिव्यू में पंजाब की तारीफ, महिलाओं से लेकर बच्चों को मिल रही सुविधाएं

राज्य सरकार द्वारा की जा रही पहलों पर पूर्ण संतुष्टी जाहिर करते हुए टीम ने राज्य की प्रशंसा की.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>सरकार के रिव्यू में पंजाब की तारीफ, महिलाओं से लेकर बच्चों को मिल रही सुविधाएं</p></div>
i

सरकार के रिव्यू में पंजाब की तारीफ, महिलाओं से लेकर बच्चों को मिल रही सुविधाएं

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कई पहलें करने के लिए पंजाब सरकार की सराहना की है.

भारत सरकार नियमित रूप से अलग-अलग विधियों के द्वारा राज्यों में एन.एच.एम. दी प्रगति की निगरानी करती है. सबसे महत्वपूर्ण विधि है कॉमन रिविऊ मिशन (सी.आर.एम.) जो हर साल की जाती है. सीआरएम के अंतर्गत सरकारी अधिकारियों, जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों, विकास हिस्सेदारों के प्रतिनिधियों और सिविल सोसायटी संस्थाओं की एक टीम अलग-अलग राज्यों में क्षेत्रीय दौरा करती है.

सी.आर.एम. का उद्देश्य लोगों के नजरिए से प्रोग्रामों को लागू करने का मूल्यांकन करना है. डिप्टी डायरेक्टर जनरल, आयुष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय डॉ ए. रघु के नेतृत्व अधीन 16 सदस्यीय 15वीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम ने 4 से 11 नवंबर तक राज्य का दौरा किया, जिस दौरान इसने फिरोजपुर और रूपनगर जिलों का दौरा किया.

राज्य सरकार द्वारा की जा रही पहलों पर पूर्ण संतुष्टी जाहिर करते हुए टीम ने राज्य की प्रशंसा की और कहा कि राज्य में अधिक से अधिक संस्थागत प्रसूत हो रहे हैं और गर्भवती महिलाओं को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मानक खुराक मुहैया करवाई जा रही है और ज्यादातर महिलाओं को डीबीटी के द्वारा जी.एस.वाई. की अदायगी की गई है.

इसी तरह ज्यादातर स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन सबंधी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. जिला अस्पतालों में फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर का अभ्यास किया जा रहा है. जिला अस्पतालों में ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर स्थापित किए गए हैं. ए.डब्ल्यू.सीज और सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में आर.बी.एस.के. स्क्रीनिंग करवाई जा रही है और बच्चों को मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाती हैं.

यह भी देखा गया कि टीकाकरण सेवाएं आऊटरीच कैंप्स (ममता दिवस) के द्वारा और एस.सी-एच.डब्ल्यू.सी. स्तर तक सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर उपलब्ध हैं. आशावर्करों द्वारा माताओं और बच्चों को टीकाकरण के लिए सेशन साईटों पर ले जाया जाता है. ज्यादातर माताएं टीकाकरण सेवाओं संबंधी अवगत हैं. राज्य में उमंग क्लीनिक कार्यशील हैं और एस.सी-एच.डब्ल्यू.सी और ए.डब्ल्यू.सी. में सैनेटरी नैपकिन मुहैया करवाए जाते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीआरएम ने यह भी नोट किया कि राज्य ने सीएचओज के साथ एच.डब्ल्यू.सीज के संचालन के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. एम.बी.बी.एस. डॉक्टर और पैरा-मेडिकल स्टाफ की एक टीम के साथ क्लीनिक सुचारू ढंग से चलाए जा रहे हैं. मरीजों के डेटा की रिपोर्टिंग और रिकॉर्डिंग के लिए कागज रहित प्रणाली उपलब्ध है.

आम आदमी क्लीनिकों में विभिन्न लैब टैस्ट और दवाएं मुफ्त उपलब्ध हैं. बेहतर कम्युनिटी अवेयरनेस के साथ 108 एंबुलेंस सेवा का प्रयोग किया जा रहा है.

झुग्गी-झोंपड़ी, दूर-दराज के इलाके और संवेदनशील क्षेत्रों तक पहुंच के लिए एम.एम.यूज कार्यशील हैं. एस.एच.सी स्तर तक विभिन्न स्वास्थ्य आईटी पोर्टलों/ऐप्स का उपयुक्त ज्ञान और अभ्यास उपलब्ध है.

इस दौरान सचिव स्वास्थ्य पंजाब श्री अजोए शर्मा और मिशन डायरेक्टर, नेशनल हैल्थ मिशन, पंजाब डॉ अभिनव त्रिखा द्वारा टीम के सदस्यों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डॉ रणजीत सिंह घोतड़ा, डायरक्टर परिवार कल्याण डॉ. रविन्दरपाल कौर, डायरेक्टर नेशनल हैल्थ मिशन पंजाब डॉ. सतिन्दरपाल सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के प्रोग्राम अफसर उपस्थित थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT