Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Punjab: बरसात से किसानों का नुकसान- राघव चड्डा ने केंद्र से की मुआवजे की मांग

Punjab: बरसात से किसानों का नुकसान- राघव चड्डा ने केंद्र से की मुआवजे की मांग

Raghav Chadha ने पंजाब के खेतों का दौरा किया और भारी बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए किसानों से बातचीत की.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Punjab: बरसात से किसानों का नुक्सान- राघव चड्डा ने केंद्र से की मुआवजे की मांग</p></div>
i

Punjab: बरसात से किसानों का नुक्सान- राघव चड्डा ने केंद्र से की मुआवजे की मांग

(फोटो-आप)

advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 08 अप्रैल को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पंजाब में बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. राघव चड्ढा ने पंजाब के विभिन्न खेतों का दौरा किया और भारी बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए किसानों से बातचीत की.

पार्टी के मुताबिक किसानों ने राघव चड्डा को अपनी क्षतिग्रस्त फसल के नमूने दिए थे और केंद्रीय वित्त मंत्री को अपने नुकसान से अवगत कराने का आग्रह किया था. उनके अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए, राघव चड्ढा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह पत्र लिखा है.

पंजाब को एक विशेष पैकेज की मांग 

राघव चड्ढा ने पत्र में नुकसान के बारे में विस्तार से बताते हुए लिखा कि रबी सीजन के दौरान पंजाब में बोई गई 34.9 लाख हेक्टेयर गेहूं की कम से कम 14 लाख हेक्टेयर (40%) को प्रभावित किया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

"हमारे माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फसलों के नुकसान के लिए राहत राशि को 12,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया है. शुरुआती सैंपलिंग के आधार पर तेजी से काम करते हुए, डीएफपीडी द्वारा अनिवार्य रूप से गेहूं की खरीद के लिए एकसमान विनिर्देशों की छूट जैसे अतिरिक्त कदम भी हमारे किसानों की मदद के लिए उठाए गए हैं."
राघव चड्ढा

राघव चड्डा का केंद्र को लिखा पत्र 

इस नुकसान के मद्देनजर पंजाब के किसानों ने गेहूं की खरीद के लिए मानदंडों के विनिर्देशों में छूट की मांग की है. चार केंद्रीय टीमों ने हाल ही में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के दौरान गेहूं की फसल को हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए पहले ही नमूने इकठ्ठा कर लिए हैं. पंजाब के खाद्य सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह ने दो दिन पहले केंद्र को एक पत्र लिखकर मानदंडों के विनिर्देशों में ढील देने की मांग की थी.

राघव चड्डा ने वित्त मंत्री से पंजाब को एक विशेष पैकेज प्रदान करने पर विचार करने का आग्रह किया है ताकि किसानों को उनके नुकसान की पर्याप्त भरपाई की जा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT