Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ:UP में 8075 कोविड केस,योगी बोले-PM के सही फैसलों से कम मौतें

Qलखनऊ:UP में 8075 कोविड केस,योगी बोले-PM के सही फैसलों से कम मौतें

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें एक साथ 

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें एक साथ 
i
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें एक साथ 
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 8075, अब तक 217 मौतें

(फोटो: IANS)

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. 31 मई को 378 नए मरीज सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8075 हो गई है. वायरस से संक्रमित 217 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि 4843 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 882, मेरठ में 437, नोएडा में 457, लखनऊ में 386, कानपुर शहर में 369, गजियाबाद में 328, सहारनपुर में 258, फिरोजाबाद में 273, मुरादाबाद में 227, वाराणसी में 189, रामपुर में 178, जौनपुर में 182, बस्ती में 174, बाराबंकी में 156, अलीगढ़ में 154, हापुड़ में 148, अमेठी में 146, बुलंदशहर में 121, अयोध्या में 113, सिद्धार्थ नगर में 114, गाजीपुर में 123, बिजनौर में 100, प्रयागराज में 92, आजमगढ़ में 95, संभल में 101, बहराइच में 85, सुल्तानपुर में 88, संत कबीर नगर में 82, प्रतापगढ़ में 78, गोरखपुर में 80, मथुरा में 77, मुजफ्फरनगर में 75, देवरिया में 92, रायबरेली में 72, लखीमपुर खीरी में 68, गोंडा में 63, अंबेडकर नगर में 62, अमरोहा में 61, कन्नौज में 59, बरेली में 56, महराजगंज में 51, इटावा में 50, हरदोई में 50, फतेहपुर में 51, कौशांबी में 48, पीलीभीत में 46, शामली में 46 और बलिया में 50 लोग संक्रमित हैं.

इसी तरह जलौन में 43, सीतापुर में 41, बागपत में 42, बलरामपुर में 40, भदोही में 43, मैनपुरी में 42, बदायूं में 40, चित्रकूट में 38, झांसी में 37, फरु खाबाद में 36, मिर्जापुर में 34, उन्नाव में 35, औरया में 29, एटा में 32, श्रावस्ती में 29, हाथरस में 28, बांदा में 24, मऊ में 28, चंदौली में 22, कानपुर देहात में 20, शाहजहांपुर में 23, कासगंज में 18, महोबा में 12, कुशीनगर में 17, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 6 और ललितपुर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पीएम के सही फैसलों के कारण भारत में कोरोना से हुई कम मौतें : सीएम योगी

(फोटो: IANS)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दूरदर्शिता, सकारात्मक सोच के साथ सही फैसले लिए उसी का नतीजा रहा कि दुनिया के विकसित देशों की अपेक्षा भारत में संक्रमितों की संख्या और मौत के आंकड़े काफी कम हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों को बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर संगठन का कार्य कैसे हो सकता है, इसका आप सबने बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है.

“देश की 130 करोड़ जनता की ताकत का एहसास आज पूरी दुनिया कर रही है. एमएसएमई सेक्टर उत्तर प्रदेश की ताकत थी, मगर आजादी के बाद लगातार इस क्षेत्र की उपेक्षा हुई. प्रधानमंत्री ने दूसरे चरण में इस सेक्टर से जुड़े लोगों, पटरी व्यवसाई, युवा छात्र, कामगारों/श्रमिकों के कल्याण के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा की, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिली। प्रधानमंत्री के सही फैसले के कारण भारत में कोरोना से कम मौतें हुई.”
योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय ने कोरोना की जंग आसान की. एक-एक कार्यकर्ता और सभी जनप्रनिधियों के सहयोग से हम लोग बहुत अच्छे ढंग से इस स्थिति का सामना करने में सफल हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी में बीजेपी की वर्चुअल सभाएं आज से शुरू

(फोटो: IANS)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बीजेपी द्वारा शुरू किए गए संपर्क-संवाद अभियान के तहत आज उत्तर प्रदेश में सभी 98 संगठनात्मक जिलों में पार्टी की वर्चुअल सभाएं शुरू करेगी. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने रविवार को बताया कि एक जून से पार्टी पूरे प्रदेश में अपने सभी 98 संगठनात्मक जिलों में वर्चुअल सभाएं आयोजित करेंगी. जिलास्तरीय वर्चुअल सभाओं में डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता शिक्षक, व्यवसायी समेत समाज के विभिन्न वर्गो के लोग शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि इन वर्चुअल सभाओं को पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों समेत केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. पार्टी ने जिला स्तर पर होने वाली वर्चुअल सभाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

वर्चुअल सभाओं के क्रम में एक जून को अवध क्षेत्र के लखनऊ महानगर में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अयोध्या जिले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अयोध्या नगर में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, लखमीपुर में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, बहराइच में क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्युम्नजी वर्चुअल सभाओं को संबोधित करेंगे.

राजनाथ की गुमशुदी का पोस्टर लगाने पर एसपी के 2 कार्यकर्ता गिरफ्तार

(फोटो: IANS)

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव के 'गुमशुदा' पोस्टरों को कथित रूप से चिपकाने को लेकर समाजवादी पार्टी के दो कार्यकतार्ओं पर मामला दर्ज किया गया है. सिंह लखनऊ से सांसद भी हैं. यह पोस्टर शनिवार दोपहर को सआदतगंज, पारा, ठाकुरगंज और तालकटोरा क्षेत्रों में चिपकाए गए थे.

पोस्टर लगने की खबर फैलते ही बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में क्षेत्रों में पहुंच गए और लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव के निजी सचिव विजय शुक्ला ने पारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

शुक्ला ने पुलिस में की अपनी शिकायत में कहा कि समीर खान उर्फ सुल्तान और जय सिंह यादव ने बीजेपी सांसद और विधायक की छवि धुमिल करने के लिए पोस्टर चस्पा किया. पोस्टरों में दो एसपी कार्यकतार्ओं के नाम शामिल थे. पारा के एसएचओ त्रिलोकी नाथ ने कहा कि खान और यादव पर मानहानि और शरारत भरे के बयान के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT