Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना:बिहार में कोरोना के 9618 मामले,सुशांत के घर पहुंचे शेखर सुमन

Qपटना:बिहार में कोरोना के 9618 मामले,सुशांत के घर पहुंचे शेखर सुमन

बिहार की बड़ी खबरें एक साथ

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
बिहार की बड़ी खबरें एक साथ
i
बिहार की बड़ी खबरें एक साथ
(फोटो: PTI/Altered by Quint)

advertisement

कोरोना संक्रमितों की संख्या 9618 हुई, अब तक 7374 ठीक हुए

बिहार में सोमवार को 394 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,618 तक जा पहुंची है. इसमें से 7374 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 218 लोग स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7,374 कोरोना संक्रमित मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल राज्य में 2,069 सक्रिय मरीज हैं.

देश में कोरोना के कुल कंफर्म मामलों की संख्या का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच गया है. 16 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2,12,659 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में अब तक 63 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों में अधिकांश ऐसे लोग हैं, जो तीन मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य लौटे हैं.

शेखर समुन पटना में सुशांत के परिजनों से मिले

अभिनेता शेखर सुमन ने सोमवार को पटना में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की. शेखर सुमन ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी.

उन्होंने कहा,

“सुशांत के पिताजी से मिला. उनके दुख को साझा किया. हम कुछ देर के लिए बिना कुछ बोले एकसाथ बैठे. वह अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. मैं महसूस करता हूं कि दुख व्यक्त करने का बेहतरीन तरीका साइलेंस है.”

अभिनेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "हम मामले को ऐसे ही जाने नहीं देंगे. #जस्टिसफॉरसुशांतफॉरम, #सीबीआईइंक्वयारी फॉर सुशांत."

रविवार को शेखर सुमन ने कहा था कि वह पटना में सुशांत के परिजनों और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदखुशी से मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार विधान परिषद के लिए नामांकन भरने वाले सभी 9 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

बिहार विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों के लिए नामांकन करने वाले सभी नौ उम्मीदवारों को सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी और बिहार विधानसभा के सचिव बटेश्वर नाथ पांडेय ने सोमवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के दिन सभी उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट दिया.

निर्वाचित घोषित किए जाने वाले उम्मीदवारों में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल (युनाइटेड) के तीन-तीन, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो और कांग्रेस के एक प्रत्याशी शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद की विधानसभा कोटे की नौ सीटों के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ जदयू अपने खाते की तीन सीटों पर गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को अपना उम्मीदवार बनाया था, वहीं भाजपा ने एक बार फिर से संजय मयूख और पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था.

राजद ने मोहम्मद फारुख, सुनील कुमार सिंह और रामबली सिंह को तथा कांग्रेस ने समीर कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किया था. ये सभी विजयी घोषित कर दिए गए.

बिहार में आतंकी हमले की आशंका को लेकर हाई अलर्ट

बिहार में आतंकी हमले को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. खुफिया विभाग की स्पेशल ब्रांच ने एक पत्र लिखकर राज्य के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर सतर्क किया है. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाकिस्तानी सेना द्वारा प्रशिक्षित 5-6 तालिबान और जैश आतंकवादियों के साथ मिलकर बिहार में हमले की साजिश रची है. इनके निशाने पर बड़े राजनेता और कई इलाके हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, विशेष शाखा द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि एनआईए के कंट्रोल रूम को धमकी भरा एक ई-मेल मिला है. इसमें आतंकियों की हिट लिस्ट में केंद्रीय गृहमंत्री एवं बीजेपी के अन्य नेता शामिल हैं. ऐसे में कश्मीरी आतंकवादियों, मुस्लिम कट्टरपंथियों जैसे कि जैश-ए-मोहम्मद, अल कायदा, तालिबान, जिहाद, आतंकवादी संगठन, इस्लामी आतंकवादी संगठन, वामपंथी चरमपंथी तत्वों, पूवरेत्तर के विद्रोही गुटों, संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत है. ये तत्व वीवीआईपी की सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकते हैं.

इधर, बिहार पुलिस इस पर कुछ भी खुलकर बोलने से इनकार कर रही है. उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में बिहार में संभावित विधानसभा चुनाव होने हैं, जिस कारण कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं का इस राज्य में दौरा होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT