Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jaipur Tourism: अब गुलाबी नगरी में भी शुरू हुई हेलीकाॅप्टर जाॅयराइड

Jaipur Tourism: अब गुलाबी नगरी में भी शुरू हुई हेलीकाॅप्टर जाॅयराइड

Rajasthan Tourism: धार्मिक स्थलों जैसे खाटूश्याम जी और पुष्कर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष घेरा तैयार किया जाएगा.

आईएएनएस
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>जयपुर में भी अब ले सकते हैं हेलीकाॅप्टर जाॅयराइड का आनंद</p></div>
i

जयपुर में भी अब ले सकते हैं हेलीकाॅप्टर जाॅयराइड का आनंद

(फोटो - @GoChoppers)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में पर्यटकों के लिए आज से हेलीकाॅप्टर जाॅयराइड (Helicopter Joyride) की सेवाएं शुरु की गई हैं. पर्यटक अब गुलाबी नगरी का आमेर का किला (Amber Fort), नाहरगढ़ (Nahargarh Fort), अरावली के जंगल (Aravali), जयगढ़ (Jaigarh Fort), जलमहल (Jal mahal), हवा महल (Hawa Mahal) जैसे स्थानों को हेलीकाॅप्टर द्वारा घूमने का आनंद ले सकेगें.

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि इससे पहले जैसलमेर (Jaisalmer) और अजमेर (Ajmer) में भी हेलीकॉप्टर जॉयराइड की सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं. जहां के पर्यटकों का अच्छा रिस्पांस आया था.

जयपुर के बाद कहां शुरू होगी हेलीकॉप्टर जॉयराइड

राठौर ने बताया कि जयपुर के बाद कई स्थानों पर यह सुविधाएं प्रदान की जाएगीं. इसमें उदयपुर, सवाई माधोपुर, जोधपुर और धार्मिक स्थलों जैसे खाटूश्याम जी, सालासर हनुमान मंदिर और पुष्कर शामिल है. धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष घेरा तैयार किया जाएगा.

इसके साथ ही रणथंभौर और घाना पक्षी विहार (भरतपुर) सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर भी हैलीकॉप्टर जॉयराइड शुरू की जाएगी. यहां तक की चंबल में क्रूज पर्यटन भी शुरू किया जा सकता है.

क्या होगा हेलीकाॅप्टर जाॅयराइड का किराया

एविएशन कंपनी के मुख्य अधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि जाॅयराइड के लिए दो फेरे करवाए जाएगें, एक छोटा और बड़ा फेरा. पहला फेरा 5 मिनट का होगा जिसमें आमेर महल दिखाया जाएगा, जिसका किराया 5000 रूपये होगा. और दूसरे फेरे में नारगढ़, जयगढ़ और आमेर महल घुमाया जाएगा जो कि 15 मिनट तक का होगा. दूसरे फेरे का किराया 15000 रूपये होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्थान दिवस देगा पर्यटन को बढ़ावा ?

राठौर ने बताया कि 28, 29 और 30 मार्च को राजस्थान दिवस की शरुआत होगी. जहां कई प्रकार के कार्यक्रम होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होगें. यहां देश-दुनिया के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जल्द ही आरटीडीसी भी कलाकारों की जानकारी साझा करेगा.

2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय कलाकार भी भाग लेंगे. इससे न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कलाकारों को भी एक मंच मिल सकेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT