Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान: REET परीक्षा में अभ्यार्थियों को मिलेगा 6 दिन तक निःशुल्क परिवहन

राजस्थान: REET परीक्षा में अभ्यार्थियों को मिलेगा 6 दिन तक निःशुल्क परिवहन

REET: 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में 15,66,992 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजस्थान: REET परीक्षा में अभ्यार्थियों को मिलेगा 6 दिन तक निःशुल्क परिवहन</p></div>
i

राजस्थान: REET परीक्षा में अभ्यार्थियों को मिलेगा 6 दिन तक निःशुल्क परिवहन

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सरकार ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारियों को लेकर नई व्यवस्थाओं के साथ तैयारी शुरु कर दी है. इस परीक्षा में जहां तक संभव हो सके सरकारी स्कूलों और कार्मिकों को ही लगाने के लिए कहा गया है. वहीं गोपनियता और सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा में लगने वाले कार्मिकों का परिचय पत्र इस बार अतिरिक्त जिला कलेक्टर की तरफ से जारी किए जाएंगे.

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को राज्य सरकार की तरफ से 6 दिन तक रेल और बस के जरिए नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसमें अन्य राज्यों से परीक्षा देने आने वाले अभ्यार्थी भी शामिल है.

सोमवार को शासन सचिवालय में रीट को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को रीट में भाग लेने के लिए 23 और 24 जुलाई के दो दिन पूर्व एवं पश्चात (कुल 6 दिन तक) निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लगभग दो लाख परीक्षार्थियों के लिए उनके नजदीकी स्टेशन से ट्रेन और बसों की व्यवस्था भी की जाएगी.

मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों व एजेंसी के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रीट परीक्षा का आयोजन पूरी पारदर्शिता और गलत रहित होना सुनिश्चित करें. उषा शर्मा ने रेलवे के अधिकारियों को परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए परिवहन व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब इत्यादि राज्यों से आने वाले परीक्षार्थीयों के निवास क्षेत्रों की सूची रेलवे को जल्द उपलब्ध कराऐं जिससे उनके नजदीकी रेलवे स्टेशन से ट्रेन का परिवहन उपलब्ध हो सके.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परीक्षा में 15,66,992 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.

मुख्य सचिव ने कहा कि,

"रीट के आयोजन में 86 प्रतिशत परीक्षार्थियों को प्रथम वरीयता के अनुरूप जिला मुख्यालय का आवंटन किया गया है, अतः अधिकतर परीक्षार्थियों का जिले के भीतर ही आवागमन होगा. इसलिए रोडवेज के अधिकारी सरकारी के अतिरिक्त निजी बसों की व्यवस्था भी करें."
मुख्य सचिव

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थीयों को परीक्षा में भाग लेने के लिए 23 व 24 जुलाई के दो दिन पूर्व एवं पश्चात (कुल 6 दिन तक) निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्कूल शिक्षा) पवन कुमार गोयल ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में 15,66,992 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. इनमें से 13,65,831 राजस्थान से है जिसमें लगभग 86 प्रतिशत को प्रथम वरीयता (फर्स्ट प्रेफरेंस) पर जिला मुख्यालय व लगभग 10 प्रतिशत को द्वितीय वरीयता के जिले का आवंटन किया गया है.

उन्होंने बताया कि 2,01,161 (लगभग 12 प्रतिशत) परीक्षार्थी अन्य जिलों से परीक्षा देने आएंगे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से की-पेड युक्त मोबाईल परीक्षा केन्द्र पर केवल केन्द्राधीक्षक के पास ही रहेगा.

(इनुपुट—पंकज सोनी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT