advertisement
देशभर में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण में कमी आने के बाद, कई राज्य सरकारों ने स्कूल खोल दिए हैं. राजस्थान (Rajasthan) में भी आने वाले 1 सितंबर से कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. कोरोना को काबू में करने के लिए सरकार ने स्कूल को दो शिफ्ट में चलाने का फैसला लिया है. इसमें 9वीं-11वीं के छात्र एक समय पर स्कूल आएंगे, और 10वीं-12वीं को एक समय पर बुलाया जाएगा.
दोनों की छुट्टी में भी आधे घंटे का अंतर रहेगा. छात्रों को स्कूल में लंच, पानी की बोतल और अन्य सामान को एक्सचेंज करने नहीं दिया जाएगा. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए क्लास में बिठया जाएगा. स्कूलों की मॉर्निंग असेंबली पर भी रोक जारी रहेगी.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि निदेशालय ने कुछ ऐसे ही नियम तैयार किए हैं और स्कूल खोले जाने की एसओपी का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे हैं. स्वीकृति मिलते ही इन्हें जारी कर दिय जाएगा, जिससे स्कूल अपने स्तर पर स्कूलों में इन्हें लागू करने की तैयारी कर सकें.
उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा में स्कूल खोले जा चुके हैं. वहीं, राजस्थान और तमिलनाडु में 1 सितंबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)