Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तराखंड के पहाड़ों में भीषण आग,इस बार इतने जंगल क्यों हो रहे खाक

उत्तराखंड के पहाड़ों में भीषण आग,इस बार इतने जंगल क्यों हो रहे खाक

गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बात की

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
i
null
null

advertisement

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है. गृहमंत्री अमित शाह रविवार को NDRF की टीम भेजने का ऐलान किया साथ ही राज्य में हेलीकॉप्टर भी भेजे गए हैं. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 24 घंटे में ही 45 जंगल आग के हवाले हो गए हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बात की, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी.

उत्तराखंड के जंगलों में आग के संबंध में मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री <a href="https://twitter.com/TIRATHSRAWAT?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1378611261953372160%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&amp;ref_url=https%3A%2F%2Fquint-hindi.quintype.com%2Fstory%2F26a3c32e-16f7-4860-9165-88dc4e3c387b">@TIRATHSRAWAT</a> से बात कर जानकारी ली. आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत <a href="https://twitter.com/NDRFHQ?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1378611261953372160%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&amp;ref_url=https%3A%2F%2Fquint-hindi.quintype.com%2Fstory%2F26a3c32e-16f7-4860-9165-88dc4e3c387b">@NDRFHQ</a> की टीमें और हेलिकॉप्टर उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं.
मुख्य मंत्री रावत ने बताया कि राज्य के करीब 40जिलों में आग की घटनाएं हुई हैं, जिसमें नैनीताल, अलमोड़ा, गढ़वाल, उत्तरकाशी, देहरादून जैसे जिले शामिल हैं,. आग पर काबू पाने के लिए करी 1200 कर्मचारी काम कर रहे हैं.  रावत नेबताया कि उन्होंने केंद्र सरकार से 2 हेलीकॉप्टर की डिमांड की है. 
(फोटो: मधु जोशी

जंगलों में लगी आग की हालत काफी चिंताजनक है क्योंकि ये पिछले साल के मुकाबले 4.5 फीसदी ज्यादा तेजी से फैल रही है. इस तरह की आग का पीक टाइम 15 जून होता है, इसलिए 3 महीने में ज्यादा नुकसान की आशंका है.

पिछले 4 महीने में करीब 1000 जंगलों में आग लग चुकी है. वहीं 24 घंटे में ही करीब 45 जंगल आग के हवाले हो चुके हैं. हालात बिगड़ते देख उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आपात बैठक बुलानी पड़ी. आग की वजह से 40 लाख रुपये के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.

क्यों लग रहे जंगलों में आग?

आग सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में लग रहा है, जिसमें हिमाचल प्रदेश, नगालैंड-मणीपुर बॉर्डर, मध्यप्रदेश, गुजरात जैसे राज्य शामिल हैं. अप्रैल और मई का सीजन ऐसा होता है, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के जंगलों में आग लगती है. लेकिन उत्रराखंड में सर्दी के मौसम में भी आग लग जाती है. इसकी वजह कमजोर मॉनसून के कारण सूखी मिट्टी को माना जाता है.

उत्तराखंड के जंगलों में जनवरी के महीने में भी आग की खबरें आईं. जबकि हिमाचल प्रदेश, कुल्लू, नगालैंड-मणीपुर बॉर्डर जैसे राज्यों के जंगलों में मार्च के आखिरी हफ्ते में आग की खबर आई.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र:शनिवार-रविवार टोटल लॉकडाउन, नई गाइडलाइंस का पूरा ब्योरा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT