advertisement
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन में हुई ‘भूल’ के लिए माफी मांगी है. तेजस्वी ने कहा कि 'तब हम तब बहुत छोटे थे, उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं'.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा -
इसके अलावा तेजस्वी ने कहा "कोरोना काल में जब बिहार के लोग बेहाल और परेशान हो कर मर रहे थे, उस समय बीजेपी गरीबों का मजाक उड़ाते हुए करोड़ों करोड़ खर्च कर वर्चुअल रैली कर रही थी. ऐसे कठिन समय मे BJP को मात्र सत्ता और कुर्सी का लोभ सता रहा था. कोरोना काल में बिहार के लाखों मजदूरों और मेहनतकशों का रोजगार छिन गया. उन्हें मजबूरन अपने घरों के लिए वापस लौटना पड़ा. मुख्यमंत्री जी उन्हें घर वापस लौटने नहीं देना चाह रहे थे. हमने और हमारे दल ने मजदूरों की हक की आवाज उठाई. मजबूरन सरकार को मजदूरों की मांग माननी पड़ी."
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि "कोरोना एक गंभीर बीमारी है. इससे बचाव के लिये बताए गए सावधानी का कड़ाई से पालन करें. इंसान का जीवन अमूल्य है इसकी रक्षा हर मूल्य पर करें. मास्क का प्रयोग जरूर करें. सोशल डिस्टेन्स का खयाल रखें."
उन्होंने कहा कि मिलन समारोह अगर क्षेत्र मे आयोजित होता तो लोगों मे और अधिक उत्साह देखने को मिलता. कोरोना को धयान मे रख कर मिलन समारोह प्रदेश कार्यालय मे करना पड़ रहा है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि "जनता मुझे एक मौका दे. आप एक कदम चलेंगे तो मैं चार कदम चल कर आपकी आशा और विश्वाश को पूरा करूंगा. सभी नौजवानो को रोजगार दूंगा. राज्य में विकास की गंगा बहा कर हर घर मे खुशहाली लाने का प्रयास करूंगा."
समारोह को RJD प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, पूर्वमंत्री श्री रामाश्रय साहनी ने भी संबोधित किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)