यूपी में फिर हादसा, 6 किसानों की ट्रक से कुचलकर मौत

देश भर में कोरोना के चलते लगे लॉगडाउन की वजह से लगातार मजदूर और किसान हादसे के शिकार हो गए हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
( फोटो:iStock) 
i
null
( फोटो:iStock) 

advertisement

बुधवार सुबह एक बार फिर कुछ किसान सड़क हादसे के शिकार हुए. इटावा जिले में फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में 6 किसानों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. सभी किसान सब्जी बेचने गए थे और उसके बाद घर लौट रहे थे. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

किसान एक मिनी ट्रक में यात्रा कर रहे थे, जब वे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. एसएसपी इटावा आकाश तोमर दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को सैफई के मिनी पीजीआई में शिफ्ट किया. 

एसएसपी ने बताया, कि “शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और आगे की जांच जारी है।”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवारवालों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायल किसान को 50,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

देश भर में कोरोना के चलते लगे लॉगडाउन की वजह से लगातार मजदूर और किसान हादसे के शिकार हो गए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में 100 से ज्यादा मजदूर हादसे का शिकार हो गए हैं. सरकार तमाम दावा कर रही है कि मजदूरों और किसानों के लिए हर तरह की व्यस्वस्था की जा रही है, लेकिन इन हादसों पर लगाम नहीं लग पा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना: 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत और नए मामले सामने आए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT