Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान में खुलेंगे पहली से 8वीं तक के स्कूल, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

राजस्थान में खुलेंगे पहली से 8वीं तक के स्कूल, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

सिनेमाघर, स्विमिंग पूल, होटल खोलने की भी इजाजत, शादी समारोह में भी 200 मेहमानों की छूट.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
i
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
(फोटो: PTI) 

advertisement

राजस्थान ( Rajasthan) में 20 सितंबर से छोटी क्लास के बच्चे भी स्कूल (Schools) जा सकेंगे. राज्य सरकार ने कोविड रोकथाम की पाबंदियों को लेकर शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी कर दी है. गाइड लाइन में क्लास 6 से 8 तक के छात्रों को 20 सितंबर से और 1 से 5वीं तक के बच्चों को 27 सितंबर से स्कूल बुलाने की इजाजत है.

इसके अलावा सरकार ने शादी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या को बढ़ाकर 200 कर दिया है. नई गाइडलाइन( Covid Guidelines) में सरकार ने सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और स्विमिंग पूल्स, जिम और योगा सेन्टर्स को भी खोलने की इजाजत दी है.

लेकिन इन जगहों का इस्तेमाल वही कर सकेगा जिसे कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी हो. इसके साथ ही सरकार ने पशु मेले के आयोजन की भी कुछ शर्तों के साथ छूट दी है. गाइडलाइन में नाइट कर्फ्यू को भी जारी रखा गया है. साथ ही रात 11 से सवेरे 5 बजे तक आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

50 % क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल

गाइडलाइन के हिसाब से एक से लेकर क्लास आठवीं तक के बच्चों के स्कूलों को पचास फीसदी क्षमता के हिसाब से शुरू किया जाएगा. ऐसे स्कूलों के स्टाफ को कम से कम एक वैक्सीन की डोज लगना जरूरी होगा. इसके अलावा बच्चों को लाने-ले-जाने में काम आने वाली गाड़ियों के ड्राइवरों पर भी यही नियम लागू रहेगा.

सरकार ने अपनी गाइडलाइन में ये भी कहा है कि अगर पेरेंट्स अपने बच्चों को नहीं भेजना चाहें तो उन पर जबरदस्ती नहीं की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकारी हॉस्टल्स भी खुलेंगे

सरकार ने गाइडलाइन में सोशल जस्टिस विभाग के साथ-साथ बाकी संस्थाओं के हॉस्टल्स भी खोलने की इजाजत दी है. 20 सितंबर से सरकारी हॉस्टल्स में कोविड गाइडलाइन को मानना होगा.

इसके अलावा रेस्टोरेंट्स, सिनेमाघर, योगा और जिम सेंटर सवेरे 9 बजे से रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT