ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP, पंजाब और राजस्थान में आज से खुल गए स्कूल, क्या होंगे नियम-कायदे?

अन्य राज्यों में कब खुलेंगे स्कूल?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

.कोविड-19 के मामलों में गिरावट के साथ ही कई राज्य सरकारों ने स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. 26 जुलाई से पंजाब में 10वीं से 12वीं के लिए स्कूलों को खोलने की अनुमति होगी. मध्यप्रदेश में 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स स्कूल जा सकेंगे जबकि गुजरात में भी कक्षा 9 से 11 तक के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि इन राज्यों में सरकार ने ऑफलाइन क्लासों को खोलने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के साथ-साथ अन्य नियमों की भी घोषणा की है.

पंजाब में किन नियम के साथ खुलेंगे स्कूल ?

20 जुलाई को पंजाब सरकार ने घोषणा की कि राज्य में 26 जुलाई से दसवीं से बारहवीं क्लास के लिए स्कूल खुल जाएंगे.

  • कोविड समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि केवल उन शिक्षकों और कर्मचारियों को शारीरिक रूप से उपस्थित होने की अनुमति होगी जिन्होंने दोनों वैक्सीन लगा लिए हैं.

  • साथ ही स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पूर्णत: माता-पिता की सहमति से होगी.

  • स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन क्लास का विकल्प जारी रहेगा.

मध्य प्रदेश में क्या गाइडलाइन हैं?

मध्य प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए स्कूलों को 26 जुलाई से खोला जाएगा.

  • जारी गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों को सिर्फ 50% क्षमता के साथ ही खोला जाएगा.

  • जूनियर क्लासों को स्थिति की समीक्षा के बाद ही धीरे-धीरे खोला जाएगा.

  • 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को दो अलग-अलग बैचो में बांटा जाएगा.इन मे से हर बैच एक दिन गैप करके स्कूल आ सकेगा.

गुजरात में क्या SOP है?

गुजरात सरकार ने 26 जुलाई से राज्य में कक्षा 9 से 11 तक के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है.

  • हालांकि यहां भी 50% क्षमता के साथ ही स्टूडेंट क्लास में बैठ सकेंगे.

  • स्कूल आने के लिए माता-पिता के द्वारा साइन किया गया हुआ एग्रीमेंट फॉर्म जमा करना अनिवार्य होगा.

  • स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन क्लास का विकल्प मौजूद रहेगा.

    बता दें कि राज्य में 12वीं क्लास के लिए स्कूल 15 जुलाई से ही खोल दिया गया है.

अन्य राज्यों में कब खुलेंगे स्कूल ?

आंध्र प्रदेश

सीएम जगन मोहन रेड्डी ने 23 जुलाई को एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद फैसला किया कि आंध्र प्रदेश सरकार 16 अगस्त से स्कूलों को खोलने जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं क्लास के लिए 2 अगस्त से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है.पांचवी से आठवीं क्लास के स्टूडेंटों को अपने विषय के डाउट दूर करने के लिए स्कूल जाने की अनुमति होगी.

ओडिशा

ओडिशा सरकार ने 18 जुलाई को घोषणा की थी कि राज्य में 10वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल 26 जुलाई से खोल दिए जाएंगे.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने 20 जुलाई को घोषणा की थी कि राज्य में 2 अगस्त से दसवीं और बारहवीं क्लास के लिए स्कूलों को खोला जाएगा

राजस्थान

राजस्थान सरकार ने 22 जुलाई को आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य में 2 अगस्त से फिर से स्कूल खुलेंगे. हालांकि यह किन क्लासों के लिए था, इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया.

इसके अलावा हरियाणा, बिहार ,महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पहले ही कुछ क्लासों के लिए स्कूलों को खोला जा चुका है.दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना संबंधी रिस्क को देखते हुए अभी स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×