Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद

चेन्नई में रविवार, रात भर भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही</p></div>
i

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही

फोटो - पीटीआई 

advertisement

तमिलनाडु (Tamilnadu) के कई जिलों में बारिश आफत लेकर बरसी है. चेन्नई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश ने की वजह से चार जिलों के स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. बचाव कार्य में मदद के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया है.

चेन्नई में रविवार, रात भर भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया. सुबह 7:30 बजे तक, चेन्नई में 207 मिमी बारिश दर्ज की गई. नुंगमबक्कम में 145 मिमी, विल्लीवाक्कम में 162 मिमी और पुझल में 111 मिमी बारिश दर्ज की गई.

लगातार बारिश और पटरियों पर जलभराव के कारण चेन्नई बीच और एग्मोर के बीच ईएमयू ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. चेन्नई सेंट्रल और एग्मोर जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

कोरातुर, पेरंबूर, अन्ना सलाई, टी नगर, गिंडी, अडयार, पेरुंगुडी, ओएमआर सहित चेन्नई के कई इलाकों में भी जलभराव की खबर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम ने की सीएम से बात

इस बीच, पीएम मोदी ने रविवार शाम को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सीएम स्टालिन से बात की है और उन्हें केंद्र से सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT