advertisement
तमिलनाडु (Tamilnadu) के कई जिलों में बारिश आफत लेकर बरसी है. चेन्नई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश ने की वजह से चार जिलों के स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. बचाव कार्य में मदद के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया है.
लगातार बारिश और पटरियों पर जलभराव के कारण चेन्नई बीच और एग्मोर के बीच ईएमयू ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. चेन्नई सेंट्रल और एग्मोर जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
कोरातुर, पेरंबूर, अन्ना सलाई, टी नगर, गिंडी, अडयार, पेरुंगुडी, ओएमआर सहित चेन्नई के कई इलाकों में भी जलभराव की खबर है.
इस बीच, पीएम मोदी ने रविवार शाम को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सीएम स्टालिन से बात की है और उन्हें केंद्र से सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)