Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु में आंदोलन, रुक गई शहरों की रफ्तार

कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु में आंदोलन, रुक गई शहरों की रफ्तार

डीएमके की तरफ से रोड रोको आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
कावेरी मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरे लोग
i
कावेरी मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरे लोग
(फोटोः ANI)

advertisement

कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन के मुद्दे पर तमिलनाडु में आंदोलन का असर गुरुवार सुबह से देखा जा रहा है. राज्य के अधिकांश इलाकों में दुकानें बंद हैं. वहीं सड़कों पर पब्लिक वाहनों को भी नहीं चलने दिया जा रहा है. प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके की तरफ से रोड रोको आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है.

कई विपक्षी पार्टियों का सपोर्ट

डीएमके को ट्रेड यूनियनों सहित कई अन्य राजनीतिक पार्टियों ने भी समर्थन दिया है. कथित तौर पर नदी जल बंटवारे से संबंधित विवाद को लेकर जहर खाने वाले एक व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई थी. इसके बाद ये मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया. हालांकि सड़कों पर सुरक्षा बल तैनात हैं और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संसद में जोरदार हंगामा

कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर बुधवार को लोकसभा में भी जमकर हंगामा हुआ है. एआईएडीएमके के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्थगित कर दी गयी. राज्यसभा में भी इस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें-SC-ST एक्ट पर फैसले के खिलाफ ‘महाप्रदर्शन’, अबतक की 10 बड़ी बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT