advertisement
बिहार की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. बिहार में पिछले एक हफ्ते में हुई कई हत्याओं की घटनाओं ने लोगों को दहला दिया है. लोगों ने यहां हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जिसके बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेटर लिखकर कानून व्यवस्था संभालने की हिदायत दी है. तेजस्वी ने लिखा, "मुख्यमंत्री की भूमिका जनता की सुरक्षा करनी है. लेकिन वो अपने इस कर्तव्य को भूलते जा रहे हैं. नीतीश जी राज्य को संभालिए."
तेजस्वी ने लिखा, “प्रदेश में दिन दहाड़े लोगों की हत्याएं हो रही हैं. ऐसा लगता है कि कुछ असामाजिक तत्वों को खुली छूट दे दी गई है. कानून व्यवस्था खत्म हो गई है."
बिहार के सीवान में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे मोहम्मद युसूफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने हिंसक प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. शहाबुद्दीन के समर्थन में लोग सड़क पर प्रदर्शन करके कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा, "मोहम्मद युसूफ को प्रतापपुर गांव में गोली मारी गई. शहाबुद्दीन यहीं के निवासी हैं. उसे शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी." हमलावरों ने युसूफ के सीने में गोली मारी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
29 जनवरी को बिहार में सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपी पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और अन्य 7 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए थे. इस मामले में अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी. तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined