Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीनगर में एके 47 से आतंकियों ने किया हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

श्रीनगर में एके 47 से आतंकियों ने किया हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

आतंकी हमला 24-सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल द्वारा केंद्र शासित प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा के खत्म होने के बाद हुआ.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
श्रीनगर एनकाउंटर सवालों के घेरे में आ गया है
i
श्रीनगर एनकाउंटर सवालों के घेरे में आ गया है
(प्रतीकात्मक फोटो: PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में शुक्रवार को आतंकवादियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसवाले शहीद हो गए हैं. श्रीनगर शहर के बागत चौक इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की. पुलिस ने अपने बयान में बताया कि पुलिसकर्मी एसजी सीटी मोहम्मद यूसुफ और सीटी सुहैल अहमद की मौत हो गई है.

आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी एके-47 लेकर लहराता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस हमले में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों ने दम तोड़ दिया. हमले के समय वे निहत्थे थे.

आतंकी हमला 24-सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल द्वारा केंद्र शासित प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा के खत्म होने के बाद हुआ. इससे पहले, दो अलग-अलग मुठभेड़ में, कश्मीर के शोपियां और बडगाम जिलों में तीन आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया.

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस ने कहा, "शोपियां मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर, SPO शहीद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Feb 2021,02:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT