ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर, SPO शहीद

कश्मीर जोन के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तोएबा के थे.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दक्षिण-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को एक मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए, जबकि एक अन्य मुठभेड़ में बडगाम जिले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शोपियां के बडीगाम में गुरुवार रात मुठभेड़ शुरू हुई.
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन पर फायरिंग होने लगी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस ने कहा, "शोपियां मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं. हथियार और गोला-बारूद सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है, तलाशी जारी है. पुलिस ने कहा कि बडगाम जिले के बीरवाह में एक दूसरी मुठभेड़ में "विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) मोहम्मद अल्ताफ शहीद हो गए और मंजूर अहमद घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- चीन ने पहली बार कबूला, गलवान में उसके 4 सैनिकों की हुई थी मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×